NEET परीक्षा केंद्र पर असहज वाकया, छात्राओं का आरोप - कपड़े उलटे कर पहनने के लिए कहा

आरोप लगाने वाली परीक्षार्थी ने बताया कि 7 मई को नीट परीक्षा के लिए सेंटर पर हमें कपड़े उलटा करके पहनने कहा गया. 10-10 के ग्रुप में लड़कियां क्लासरूम में गई और हमने कपड़े उल्टा करके पहने और चोटी भी खुलवाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
लड़कियों ने कहा कि कपड़े उलटे कर पहनते वक्‍त डर लग रहा था. (प्रतीकात्‍मक)
मुंबई:

महाराष्ट्र में मेडिकल कॉलेजों के लिए नीट का एग्जाम देने वाली कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपने परीक्षा केंद्रों पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. इसको लेकर राज्य महिला आयोग ने जांच के आदेश दिये हैं. महाराष्‍ट्र के सांगली स्थित कस्तूरबा वालचंद कॉलेज में 7 मई को हुई नीट का केंद्र था. आरोप लग रहे हैं कि इस परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान छात्राओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. अपनी पहचान छुपाते हुए एक परीक्षार्थी ने बताया कि उन्हें कपड़े उल्टे करके पहनने पड़े और चोटी भी खुलवाई गई.  

आरोप लगाने वाली परीक्षार्थी ने बताया कि 7 मई को नीट परीक्षा केंद्र पर हमें कपड़े उलटा करके पहनने के लिए कहा गया. 10-10 के ग्रुप में लड़कियां क्लासरूम में गई और हमने कपड़े उल्टा करके पहने और चोटी भी खुलवाई गई. जब कपड़े उलटे कर पहन रहे थे तो डर लग रहा था कि किसी ने ऐसा करते हुए हमें शूट तो नहीं कर लिया. उन्‍होंने कहा कि हमें लगा था कि शायद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नियम के तहत ऐसा करवाया जा रहा होगा. 

'लड़कियों पर दबाव बनाया'
वहीं एक बच्‍ची की मां ने पहचान छुपाते हुए कहा कि मैंने देखा की कई लड़कियों का यही हाल था. इतनी गर्मी में खुले बाल में परीक्षा देने के लिए कहा गया. इसके लिए लड़कियों पर दबाव बनाया. सोचिए उन पर क्या असर हुआ होगा. उनकी परफॉरमेंस पर असर तो बिलकुल पड़ा होगा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी तक पहुंची शिकायत!
बताया जा रहा है कि नीट परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी तक शिकायत पहुंची हैं और इस मामले की जांच चल रही है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वकील बिल्किस बुजरूक ने कहा कि लड़कियों के साथ जिस तरह से सांगली के कस्‍तूरबा वालचंद कॉलेज के सेंटर पर नीट परीक्षा के दौरान दुखद वाकया हुआ, उनके अभिभावकों की शिकायत हम तक आई है. जल्द ही इस पर कार्रवाई की मांग के लिए कदम उठाएंगे. 

महिला आयोग ने दिए जांच के आदेश
इसी बीच महाराष्ट्र की महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने नीट परीक्षा केंद्र पर लड़कियों के साथ हुई हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की है और मामले में जांच के आदेश दिए हैं. 

ये भी पढ़ें :

* "शिंदे-फडणवीस कर क्या रहे हैं?" : महाविकास अघाड़ी की रैली में महाराष्‍ट्र सरकार पर बरसे अजित पवार
* भिवंडी हादसे में 3 लोगों की मौत, CM शिंदे का मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
* देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के 'डेथ वारंट' वाले बयान पर किया पलटवार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला