MP: छतरपुर में 18 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, पुलिस जवान समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR

आरोपी एक केस के सिलसिले में एक महीने पहले उसे पूर्व छतरपुर से लेकर गए थे. फिर से बंधक बनाकर अलग-अलग जगहों पर रखा. मारपीट और रेप किया. बाद में उसे यूपी बॉर्डर के पास छोड़ दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
छतरपुर:

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक 18 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, लड़की निर्वस्त्र अवस्था में बेहोशी की हालत में छतरपुर के बॉर्डर से लगे उत्तर प्रदेश की सीमा में मिली थी. इलाज के बाद उसने पुलिस को बयान दर्ज कराया था. लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों पर अपहरण और गैंगरेप की धाराओं में FIR दर्ज की है. इनमें से एक आरोपी छतरपुर पुलिस का जवान है.

दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले और उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बॉर्डर पर बुधवार को 18 वर्षीय युवती अस्त-व्यस्त हालत में बेसुध मिली थी. महोबा पुलिस ने लड़की को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा था. गुरुवार को वह होश में आई. लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है. लड़की ने पुलिस आरक्षक और उसके परिवार के 9 सदस्यों पर अपहरण-गैंगरेप का आरोप लगाया है.

लड़की के मुताबिक, आरोपी एक केस के सिलसिले में एक महीने पहले उसे पूर्व छतरपुर से लेकर गए थे. फिर से बंधक बनाकर अलग-अलग जगहों पर रखा. मारपीट और रेप किया. बाद में उसे यूपी बॉर्डर के पास छोड़ दिया गया. पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर राजनगर थाने में तैनात आरक्षक संजय तिवारी और उसके परिवार के अन्य 9 सदस्यों पर FIR दर्ज की है.

एसपी अमित सांघी ने इस मामले में आरक्षक संजय तिवारी को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच के लिए एक SIT टीम का गठन किया है, जो इस मामले की तह तक जाकर पूरी जांच करेगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें:-

मह‍िला ने प्रसिद्ध होटल पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बिल को लेकर हुआ था विवाद, केस दर्ज

मध्य प्रदेश: एक कुएं में मिली 3 बहनों की लाश, मां लापता; जांच में जुटी पुलिस

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chirag Paswan और Prashant Kishor आएंगे साथ, बिगाड़ देंगे खेल?
Topics mentioned in this article