VIDEO: फिल्मी अंदाज में लड़की को किया किडनैप, फिर गोद में उठाकर लिए अग्नि के सात फेरे

पुलिस के मुताबिक लड़की की आरोपी के साथ सगाई हुई थी, लेकिन परिवार ने बाद में सगाई तोड़ दी. जिसकी वजह से लड़का नाराज था और लड़की को बदनाम करने के लिए इस वीडियो को वायरल किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
युवक ने जबरन युवती को गोद में उठाकर सात फेरे लिए.
जैसलमेर:

राजस्थान के जैसलमेर में कुछ बदमाशों ने एक युवती को अगवा किया और फिर फिल्मी अंदाज में आग जलाकर लड़की को गोद में उठाकर सात फेरे लिए. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. साथ ही राजनीति दलों ने भी इसको लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. इधर आरोपियों को पकड़े जाने को लेकर युवती के परिजनों ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.

दरअसल 23 वर्षीय युवती को फॉर्च्यूनर में आए कुछ बदमाशों ने उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया और परिवार को लड़की की शादी दूसरी जगह नहीं करवाने की धमकी दी. हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में लड़की को छुड़ा लिया और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया. लेकिन लड़की के परिजनों का कहना है कि आरोपी लड़के का साथ देने वाले अब तक गिरफ़्तार नहीं हुए हैं, जिसकी वजह से उनके परिवार को ख़तरा है.

पुलिस के मुताबिक लड़की की आरोपी के साथ सगाई हुई थी, लेकिन परिवार ने बाद में सगाई तोड़ दी. जिसकी वजह से लड़का नाराज था और लड़की को बदनाम करने के लिए इस वीडियो को वायरल किया.

इधर इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट कर कहा, "राजस्थान में कांग्रेसी जंगलराज कायम है. राजस्थान में गुंडों को सत्ता की इतनी सह है कि घर से जबरन लड़की को उठाकर उसके साथ आपत्तिजनक तरीके से शादी करने का प्रयास कर रहे हैं. आखिर कब तक राजस्थान की बहन-बेटियों को गहलोत सरकार के कुशासन की वजह से शर्मसार होना पड़ेगा?"

मामला प्रदेश के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के सांखला गांव का है. पिछले एक जून को सगाई टूटने के बाद लड़ने ने युवती का किडनैप कर लिया और जंगल में ले गया. फिर आग जलाकर जबरन सात फेरे  ले लिए.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral
Topics mentioned in this article