चिट को लव लेटर समझी लड़की, भाइयों से करवा दी नृशंस हत्या; टुकड़ों में मिला शव

मृत बालक पांचवी कक्षा का छात्र था.आरा के धरहरा स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ता था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
शव बरामद होने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए
पटना:

बिहार के भोजपुर जिले में चार दिन से लापता 12 साल के एक बच्चे का टुकड़ों में फेंका गया शव बरामद हुआ है. उसका शव उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत महतवनिया हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी से मिला. मृत बच्चे का एक हाथ एक पैर एवं गर्दन कटा हुआ है. मृत बच्चे का एक पैर रविवार को गांव के ही काली मंदिर के पास से बरामद हुआ. शव को आवारा कुत्ते ने भी नोच डाला था. शव मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बहन को परीक्षा दिलाने ले गया था. खिड़की से उसने बहन की तरफ एक चिट फेंकी. जो पास में बैठी एक लड़की को लग गई. उसने उसे लव लेटर समझा और भाइयों को बुला लिया. इसके बाद भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की निर्मम हत्या कर दी. शव के मिलने के बाद देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए.  इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.

घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ के साथ पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने किशोर के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार मृत बालक पांचवी कक्षा का छात्र था.आरा के धरहरा स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ता था. इधर मृतक के पिता ने बताया कि वो बहन को परीक्षा दिलवाने के लिए गया था.  खिड़की की तरफ से मृतक ने बहन को चिट–पुर्जा फेका. कागज का टुकड़ा किसी दुसरी लड़की के पास पहुंच गया.  जिसके बाद उसने अपने भाई एवं उसके साथियों उसकी शिकायत कर उसकी जमकर पिटाई करवा दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसके बाद उक्त लड़कों द्वारा ही आरा शहर में लाकर निजी अस्पताल में इलाज कराया गया था.

Advertisement

मृतक की बहन ने घर वालों को आकर पूरी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने युवक की  काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. परिवार वालों की तरफ से गायब होने की सूचना स्थानीय थाने में दी गयी. 13 अक्टूबर से युवक लापता था बाद में शव बरामद किया गया. पूरे मामले पर पुलिस ने कहा है कि शव का डीएनए और फोरेंसिक जांच की जाएगी. घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Video: बिहार के अस्पताल में कुप्रबंधन का वीडियो बनाने पर नर्सों ने युवकों को पीटा

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Minutes: China के एक शहर में ऐसा तूफान आया जो अपने साथ सब कुछ उड़ा कर ले गया | Viral Video
Topics mentioned in this article