गाजियाबाद में जारी है पालतू कुत्तों का कहर, अब सातवीं के छात्र पर किया हमला 

शील का कहना है कि वह ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था. इसी दौरान गली में एक पालतू कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. इसके चलते उसे कई जगह चोट आई है और इलाज चल रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक
गाजियाबाद:

गाजियाबाद में पालतू कुत्तों का कहर जारी है. लिफ्ट वाला वीडियो अभी पुराना भी नहीं हुआ था कि उसके बाद थाना कोतवाली क्षेत्र मे एक और बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. शील नाम का यह बच्चा सातवीं क्लास का छात्र है और ट्यूशन पढ़कर आ रहा था. इसी दौरान उसकी गली में रहने वाले एक कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. शील को चोट आई है और इस बात की शिकायत पुलिस को भी दी गई है।

शील का कहना है कि वह ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था. इसी दौरान गली में एक पालतू कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. इसके चलते उसे कई जगह चोट आई है और इलाज चल रहा है.  

इस घटना को लेकर शील के दादा का कहना है कि कुत्ता इससे पहले भी गली में इसी तरीके से और भी बच्चों पर हमला कर चुका है. 

बता दें कि गाजियाबाद थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स काउंटी सोसायटी की लिफ्ट में सोमवार को एक महिला के पालतू कुत्ते ने बच्चे को काट लिया. आरोप है कि बच्चे को संभालने या पूछने के बजाय महिला चुपचाप खड़ी रही और बच्चा दर्द से कराहता रहा. बच्चे के पिता ने पुलिस में महिला के खिलाफ तहरीर दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

* VIDEO : लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, दर्द से कराहते देख भी नहीं पसीजा मालकिन का दिल, केस दर्ज
* प्लास से नोची थी 'हथिनी' की त्वचा, VIDEO वायरल होने के बाद एक्शन में आई असम सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
* "अरे! आप तो बुरा मान गए..." : जब अरविंद केजरीवाल ने असम CM हिमंत बिस्वा सरमा पर कसा तंज़

Advertisement

डॉग गीता का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, कर्नाटक पुलिस ने दी श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
Bihar Elections में Tahawwur Rana कितना बड़ा मुद्दा? BJP नेता Shahnawaz Hussain ने कही ये बात
Topics mentioned in this article