'राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस हैं, दो शरीर एक आत्मा...' BJP ने कसा तंज तो कांग्रेस ने भी दे दिया जवाब

निशिकांत दुबे ने कहा कि विपक्षी दल सरकार को अस्थिर करने के लिए तरह-तरह के मंसूबे पालते रहते हैं. मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि विदेशी फंडिंग के माध्यम से (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ किस तरह काम होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बीजेपी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी अरबपति जॉर्ज सोरोस और समाचार पोर्टल संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (ओसीसीआरपी) के साथ एक त्रिकोण का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य भारत को अस्थिर करना है.

अब राहुल गांधी पर बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी और वायनाड के नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा और पूरे विपक्षी दलों ने बीजेपी की ओर से दिए गए बयान का विरोध किया है. सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल में कांग्रेस को घेरने का प्रयास करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से पूछने के लिए कुछ सवाल उठाए जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस ने निशिकांत दुबे की ओर से लगाए गए आरोपों को अत्यंत अपमानजनक बताया है.

निशिकांत दुबे ने कहा कि विपक्षी दल सरकार को अस्थिर करने के लिए तरह-तरह के मंसूबे पालते रहते हैं. मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि विदेशी फंडिंग के माध्यम से (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ किस तरह काम होता है.

दुबे ने फ्रांस की एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि अमेरिका की सरकार और वहां के एक कारोबारी द्वारा संचालित फाउंडेशन की मदद से काम करने वाले एक विदेशी संस्थान का मकसद भारत की संसद को बंधक बनाना और उसकी कार्यवाही को ठप करना है.

बीजेपी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रही खोजी मीडिया समेत अंतरराष्ट्रीय ताकतों के साथ संबंध रखते हैं और वह देशद्रोही हैं.

संबित पात्रा ने दावा किया कि अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस और कुछ अमेरिका आधारित एजेंसियां, खोजी मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट' (ओसीसीआरपी) और राहुल गांधी की तिकड़ी ने भारत को अस्थिर करने और सत्ता परिवर्तन के लिए सार्वजनिक असंतोष को भड़काने की कोशिश की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब कोई मुद्दा नहीं होता है तब आप अपने मुद्दे गढ़ते हो और ऐसे मुद्दे गढ़ते हो जो देश के विरोध में हो और पूरे विश्वपटल पर देश को बदनाम करने की कोशिश होती है. यही राहुल गांधी कर रहे हैं, इसलिए मैंने उन्हें देशद्रोही कहा, जो अपने देश को बदनाम करते हैं, तथ्यों के आधार पर नहीं बल्कि झूठ बोलकर बदनाम करते हैं. उसे देशद्रोही नहीं तो क्या कहेंगे.

संबित पात्रा ने कहा कि ओसीसीआरपी और राहुल गांधी दो शरीर और एक आत्मा है. उन्होंने कहा, ‘‘ये महज संयोग नहीं है। ये साठगांठ है और इससे एक बात स्पष्ट होती है कि राहुल नहीं चाहते कि भारत आगे बढ़े. भारत की संसद चले, यह राहुल गांधी नहीं चाहते.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death | अलविदा मनमोहन सिंह : PM Modi समेत देश-विदेश की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि