चुनौतियों और कामयाबियों पर गौतम अदाणी-कई मोड़ आए, कई तूफान गुजरे, कारवां रुका नहीं

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gatam Adani) ने कहा कि अदाणी समूह तूफानों और लगातार जांच के बावजूद भी कभी पीछे नहीं हटा. इसके बजाय हमने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व चमक में नहीं बनता. यह संकट की आग में बनता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अदाणी समूह की तीन कंपनियों की AGM में गौतम अदाणी.
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज यानी मंगलवार को ग्रुप की सालाना आम बैठक (Adani Group AGM) में निवेशकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में समूह के सामने आई चुनौतियों और उनको पार कर हासिल की गईं कामयाबियों का जिक्र किया. गौतम अदाणी ने कहा कि हम एक ऐसे समूह का प्रमाण हैं, जो बाधाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखता है. हम ऐसे देश में मौजूद है, जहां हमारे आने वाले हर कल में संभावनाएं दिखाई देती हैं. 

ये भी पढ़ें-भारत शांति की भाषा जानता है, लेकिन कोई आंख दिखाए तो... AGM में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी

तूफानों के बावजूद कभी पीछे नहीं हटे

गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी समूह तूफानों और लगातार जांच के बावजूद भी कभी पीछे नहीं हटा. इसके बजाय हमने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व चमक में नहीं बनता. यह संकट की आग में बनता है. उन्होंने ने कहा कि कई मोड आए, कई तूफान गुजरे पर कारवां रुका नहीं, क्यों कि आप साथ थे. गौतम अदाणी ने निवेशकों से वादा किया  कि अदाणी समूह की विरासत उसके बनाए गए टावरों की ऊंचाई में नहीं बल्कि विश्वास की ऊंचाई में दिखाई देगी.

इस जर्नी में साथ चलने के लिए धन्यवाद

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि यही समूह की सच्चाई है, यही उनका वादा भी है. इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के चेयरमैन उनकी इस जर्नी में साथ देने के लिए सभी निवेशकों का धन्यवाद दिया और कहा कि इस कहानी का शानदार अध्याय आना अभी बाकी है.

गौतम अदाणी ने किया समूह की उपलब्धियों का जिक्र

कंपनी की ग्रोथ और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज भारत के हरित लक्ष्यों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रोलाइज़र और सोलर मॉड्यूल बना रही है. यह अपनी सोलर मॉड्यूल निर्माण लाइनों का विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और अगले वित्तीय वर्ष तक इसमें 10 गीगावाट की एकीकृत सोलर मॉड्यूल निर्माण सुविधा होगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने स्मार्ट मीटरिंग, हाई-वोल्टेज लिंक को संभालते हुए भारत के ग्रिड को भविष्य के लिए तैयार रखा है. इसने ट्रांसमिशन ऑर्डर में करीब 44,000 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. यह 13,600 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dheradun में Rainfall का कहर, घरों में 3-4 फीट पानी, सामान खराब, जनजीवन प्रभावित | Flash Flood | IMD
Topics mentioned in this article