गौतम अदाणी ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में इतिहास रचने वाले प्रज्ञानंद को दी बधाई

भारत के स्टार शतरंज ख‍िलाड़ी रमेशबाबू प्रग्नानंदा ने क्लास‍िकल शतरंज में दुनिया के नंबर 1 ख‍िलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर नया इतिहास रच दिया है, उनकी इस जीत पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गौतम अदाणी ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में इतिहास रचने वाले प्रज्ञानंद को दी बधाई
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने प्रज्ञानंद को कहा- ऑल द बेस्‍ट
नई दिल्‍ली:

भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रज्ञानंद ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो कारुआना को क्लासिकल शतरंज के पांचवें दौर में हराकर सबको चौंका दिया. साथ ही प्रज्ञानंद ने क्लासिक शतरंज में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन और दूसरे नंबर के खिलाड़ी कारुआना को पहली बार हराया है, जो भारत के लिए बड़े गर्व की बात है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने प्रज्ञानंद की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्‍हें बधाई दी है.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 'एक्‍स' पर लिखा, "अविश्वसनीय प्रज्ञानंद! NorwayChess में क्लासिकल शतरंज में वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और नंबर 2 फैबियानो कारुआना दोनों को हराना आश्चर्यजनक है. आप प्रगति पर हैं और अभी भी केवल 18 वर्ष के हैं! तिरंगे को ऊंचा रखें. ऑल द वेरी बेस्‍ट, प्रज्ञानंद."

Advertisement

प्रज्ञानंद इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अब अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) की विश्व रैंकिंग में शीर्ष-10 में पहुंच जाएंगे. भारत के इस युवा ख‍िलाड़ी ने नॉर्वे चेस 2024 के तीसरे दौर में सफेद मोहरों से खेलते हुए मैग्नस कार्लसन को हराया. 18 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कार्लसन के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर 5.5 अंकों के साथ लीडर पोजीशन हासिल की. कार्लसन और प्रग्नानंद ने इस प्रारूप में अपने पिछले तीन मुकाबलों में ड्रॉ खेला था, जिनमें से दो विश्व कप 2023 फाइनल में थे.

Advertisement

प्रग्नानंद की विश्व में नंबर 1 नॉर्वे के खिलाड़ी पर जीत के बाद, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. सोशल मीडिया एक्स पर एक प्रशंसक ने लिखा, "भारत से नई वैश्विक सनसनी!"

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, "एक शानदार न्यूज के साथ एक अच्छी सुबह. भारत के 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी #प्रग्नानंदा ने क्लासिकल गेम में पहली बार विश्व में नंबर 1 #मैग्नस कार्लसन को हराने में कामयाबी हासिल की.

Advertisement

एक प्रशंसक ने एक्स पर पोस्ट किया, "यह जीत वाकई खास है, कार्लसन को उनके घर में हराना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है." एक अन्य ने एक्स पोस्ट में लिखा, "यह वह प्रदर्शन है जो भारत को गौरवान्वित कर रहा है. वह एक चैंपियन है! प्रग्नानंदा को बहुत-बहुत बधाई! यह एक बड़ा मैच है जो उन्होंने मैग्नस कार्लसन के खिलाफ खेला और जीता। @प्रग्नानंदा धन्यवाद।"

एक यूजर ने लिखा, "आर प्रग्नानंदा आप शानदार हैं. निश्चित रूप से हमें एक अगला विश्वनाथन आनंद मिलने वाला है." यह प्रग्नानंदा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, वह पिछले साल वर्ल्ड कप में मैग्नस कार्लसन से हार गए थे. संयोग से प्रग्नानंदा कार्लसन को क्लास‍िकल चेस में हराने वाले केवल चौथे भारतीय हैं."

(आईएएनएस के इनपुट के साथ...)

ये भी पढ़ें :- गौतम अदाणी फिर बने एशिया के सबसे रईस शख्स, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा

Featured Video Of The Day
Canada Election 2025: कनाडा के चुनावों में ख़ालिस्तानी समर्थकों की करारी हार | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article