आंध्र प्रदेश : इंडस्ट्रियल एरिया में गैस लीक से 68 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

गैस रिसने की यह घटना आंध्र प्रदेश के अनाकापल्‍ले जिले में हुई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गैस रिसाव के कारण कुछ महिलाओं के बीमार होने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया गया
विखाखापट्टन:

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के नजदीक औद्योगिक क्षेत्र में गैस के रिसाव से 68 लोगों के बीमार होने की खबर है. इन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, गैस रिसने की यह घटना आंध्र प्रदेश के अनाकापल्‍ले जिले में हुई. अचुतापुरम में एक कंपनी में गैस लीक होने की सूचना मिली. कुछ महिलाओं के बीमार होने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया गया है. गैस रिसाव के बाद वर्कर्स ने घबराहट होने और उल्‍टी आने की शिकायत की.इसके बाद उन्‍हें स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) के मेडिकल सेंटर में फर्स्‍ट एड सुविधा उपलब्‍ध कराई गई और बाद में नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.  

अनाकापल्‍ले के एसपी ने बताया, "कथित तौर पर Brandix के परिसर में गैस रिसाव हुआ था. 68 लोगों को अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है और परिसर को खाली कराने का काम किया जा रहा है. "जिले में ऐसी ही घटना 3 जून को हुई जब तक 200 से अधिक महिलाओं को आंखों में जलन, घबराहट और उल्टी आने की शिकायत हुई थी. अधिकारियों ने  क्षेत्र के पारुस लेबोरेट्रीज यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव की आशंका जताई थी. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ कैमिकल टेक्‍नोलॉजी की विशेषज्ञों की टीम ने लैंब का दौरा किया था और रिसाव का पता लगाने के लिए टेस्‍ट किए थे. राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लैब को बंद करने के आदेश जारी किए थे.  

Advertisement

* अगर अर्थव्यवस्था मजबूत है तो सरकार 'वन रैंक, वन पेंशन' क्यों नहीं देती? केंद्र पर ओवैसी का तंज
* अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा सरगना जवाहिरी, US राष्ट्रपति बोले- 'अब न्याय हुआ'
* 'पार्थ चटर्जी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे', ED ने ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप

Advertisement

राज्‍यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव, हंगामे के बीच सरकार ने पारित करवाए दो बिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम
Topics mentioned in this article