ललितपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म : कोर्ट का केंद्र, यूपी सरकार को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur)  में चार युवकों द्वारा एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार (Gang rape) किये जाने तथा थाने में भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले में एनजीओ ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ (Bachpan Bachao Andolan) की याचिका पर शुक्रवार को केंद्र और अन्य से जवाब मांगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पुलिस ने कहा कि 13 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर तीन दिनों में चार लोगों ने बलात्कार किया. 
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur)  में चार युवकों द्वारा एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार (Gang rape) किये जाने तथा थाने में भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले में एनजीओ ‘बचपन बचाओ आंदोलन' (Bachpan Bachao Andolan) की याचिका पर शुक्रवार को केंद्र और अन्य से जवाब मांगा. न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम की पीठ ने इस याचिका पर केंद्र, उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया तथा उनसे 18 अगस्त तक जवाब देने को कहा.

एनजीओ की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एच एस फुल्का ने पीठ को बताया कि लड़की की जान को गंभीर खतरा है. एनजीओ ने कहा कि नाबालिग लड़की घटना वाली जगह से दूर एक स्कूल के छात्रावास में है और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की गई है. एनजीओ ने बाल संरक्षण कानून के प्रावधानों को लागू करने में राज्य के अधिकारियों की विफलता को उजागर करते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया.

याचिका में कहा गया ‘‘वर्तमान याचिका एक दलित नाबालिग लड़की की पीड़ा को भी उजागर करती है, जिससे सामूहिक बलात्कार किया गया था और पांच महीने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.'' याचिका में कहा गया, ‘‘पुलिस विभाग न केवल सामूहिक बलात्कार के अपराध के लिए प्राथमिकी दर्ज करने के अपने मुख्य कर्तव्य का पालन करने में विफल रहा, बल्कि उसने पीड़िता और उसके परिवार को लगातार डराया, धमकाया और थाना परिसर में भी उससे बलात्कार की घटना हुई.''

इससे पहले पाली थाने के प्रभारी को नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा कि 13 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर तीन दिनों में चार लोगों ने बलात्कार किया और एक थाने के प्रभारी (एसएचओ) ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया, जहां उसे उसके हमलावरों ने छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें :  VIDEO: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा को खींचकर पुलिस वैन में ले जाया गया

Ground Report: दो साल में कहां तक पहुंचा राम मंदिर का निर्माण कार्य? जानें

VIDEO : मुख्यमंत्री ने महिला और उसके बेटे की मदद के लिए रोका अपना काफिला

ये भी देखें : हरियाणा : महेंद्रगढ़ जिले की नारनौल पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, देखें क्या- क्या मिला

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?