विरोध प्रदर्शन के बीच 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग

निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी ने मुंबई के स्पेशल सीपी देवेन भारती को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है. फिल्म के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ युवकों द्वारा हंगामा और फिल्म का प्रमोशन और रिलीज रोकने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. राजकुमार संतोषी की यह फिल्म इस मुद्दे पर है कि आखिरी नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या क्यों की थी. कई लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. वहीं, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने मुंबई पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है.

निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी ने मुंबई के स्पेशल सीपी देवेन भारती को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है. फिल्म के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ युवकों द्वारा हंगामा और फिल्म का प्रमोशन और रिलीज रोकने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. कॉन्फ्रेंस के बीच में कुछ लोगों ने 'गांधी जी अमर रहे' के नारे लगाए और काला झंडा भी दिखाया. आपको बता दें कि फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म ने राजकुमार संतोषी नौ साल बात बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: ट्रंप ने पहले भाषण में ऐसा क्या बोला कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा