G20 Summit 2023 in Delhi Live Updates इस समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम दिल्ली पहुंचे. बाइडन से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुंची थीं. बांग्लादेश को भारत की ओर से बतौर अतिथि G-20 में बुलाया गया है. G20 समिट का का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में बनाए गए भारत मंडपम में होगा. इसके अलावा अन्य कुछ कार्यक्रम अलग-अलग स्थलों पर होंगे. शनिवार को सुबह 9:30 बजे सभी देशों और शिष्टमंडलों के नेता भारत मंडपम में पहुंचेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल पर सभी नेताओं का व्यक्तिगत रूप से स्वागत करेंगे. वहां 10:30 बजे से सम्मेलन का पहला सत्र शुरू होगा. इसके बाद द्विपक्षीय मुलाकातें होंगी और फिर सम्मेलन का दूसरा सत्र होगा. सम्मेलन स्थल पर ही रात्रि भोज होगा. रविवार को सुबह नेता गण राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बाद में वे प्रगति मैदान में पौधरोपण करेंगे और फिर सम्मेलन का तीसरा सत्र होगा. इसके बाद सम्मेलन का समापन समारोह होगा.
G20 Summit Highlights | G20 Summit 2023 in Delhi News
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया है. बाइडेन ने लिखा- "प्राइम मिनिस्टर मोदी आपको देखकर बहुत अच्छा लगा. आज और G20 के दौरान हम पुष्टि करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका-भारत साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है".
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा नई दिल्ली पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने नित्यानंद राय उनका स्वागत किया.
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, "जी-20 समिट के लिए इस साल भारत आना बहुत शानदार रहा. "
UK PM ऋषि सुनक ने दिल्ली में ब्रिटिश काउंसिल के स्टाफ और छात्रों से मुलाकात की.
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं.
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग नई दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उनका स्वागत किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करके खुशी हुई. हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही. हम कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम हुए जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएंगे. हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जी20 समिट से इतर द्विपक्षीय मुलाकात हुई. इस मुलाकात पर शुरुआती प्रतिक्रया देते हुए PMO ने कहा कि कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों नेता इस बात पर फोकस्ड थे कि भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत किए जाएं.
PM नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी20 समिट से इतर द्विपक्षीय बैठक की.
तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो नई दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने उनका स्वागत किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी G20 समिट के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. ट्रूडो के साथ उनका बेटा जेवियर भी आया है. केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उन्हें रिसीव किया.
पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम प्रवीण जगन्नाथ के साथ मुलाकात की. जोकि भारत के विजन सागर का अभिन्न अंग है. दोनों नेताओं ने इस वर्ष अपनी उल्लेखनीय 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि को उत्साहपूर्वक स्वीकार किया.
पीएमओ ने ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक बातचीत की. वे कनेक्टिविटी, संस्कृति के साथ-साथ लोगों से लोगों के संबंधों सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए.
G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज G20 में शिरकत करने के लिए भारत पहुंच गए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे हैं. कुछ देर में पीएम आवास पर बाइडन और पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक होगी.
G20 समिट के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल अपनी पत्नी के साथ भारत पहुंच गए हैं.
G20 Summit के लिए बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी दिल्ली पहुंची हैं. समिट से इतर शुक्रवार शाम को पीएम मोदी ने बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना से द्विपक्षीय बातचीत की.
G20 समिट के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी भारत पहुंचे. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया.
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बदलकर जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम की तस्वीर लगा दी.
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन | यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर प्रगति मैदान में भारत मंडपम जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले प्रतिनिधियों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है.
भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए जामा मस्जिद के आसपास के इलाके को सजावटी छतरियों और फूलों से सजाया गया है.
दिल्ली में तिब्बती समुदाय ने मजनू का टीला के पास चीन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
नयी दिल्ली जिले में शुक्रवार सुबह कड़े यातायात नियम लागू किये गये जबकि जी20 शिखर सम्मेलन स्थल और प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए होटल वाले क्षेत्र में दवाओं को छोड़कर ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है.
दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली के शाहदरा जिले में स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवान नाव पर गश्त कर रहे हैं.
जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में होटलों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.
9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे.
G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली के एयरोसिटी के एक होटल में पहुंचे.
G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बृहस्पतिवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजघाट और प्रगति मैदान का दौरा किया। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सक्सेना को सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस का एक वर्ग जी20 शिखर सम्मेलन क्षेत्र में तैयारियों की निगरानी कर रहा है.
शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों, यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों, आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के हिस्सा लेने की संभावना है.
जी20 शिखर सम्मेलन पर ओमान शेरपा पंकज खिमजी ने कहा, "भारत और ओमान के बीच संबंध और बेहतर होने जा रहे हैं... हमने बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान किया है... हम 5,000 से अधिक वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से और 2,000 से अधिक वर्षों से आर्थिक रूप से एक साथ बंधे हुए हैं... ऐसा लगता है कि भारत डिजिटल परिवर्तन की दौड़ में अग्रणी है.
दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.
भारत की राजधानी नयी दिल्ली में इस सप्ताहांत होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस और चीन के राष्ट्राध्यक्ष शामिल नहीं हो रहे हैं.
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंचे चुके हैं.
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने बताया कि उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है. नतीजतन अब वो दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत रवाना हो चुके हैं. शुक्रवार शाम को वह दिल्ली पहुंचेंगे.
भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में G20 समिट (G20 Summit 2023 in India) होने जा रहा है. इस समिट में G20 के सदस्य 18 देशों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, यूरोपियन यूनियन के डेलीगेट्स और 9 मेहमान देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे.