1 year ago
नई दिल्ली:

G20 Summit 2023 LIVE: G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. जी-20 के पहले ही दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. इस शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूरी मिल गई है. कुछ सवाल थे, कुछ रुकावटें थीं, लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच दिल्ली घोषणा-पत्र को जी-20 में आम राय से स्वीकार कर लिया गया. कहीं से कोई विरोध नहीं, सिर्फ समर्थन. ये प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है, जिन मुद्दों पर दुनिया बंटी दिख रही है. उनको लेकर यहां एक साथ नज़र आई. चीन ने भी घोषणा-पत्र को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया. भारत को भरोसा था वो कामयाब रहेगा और ये कामयाबी पहले ही दिन मिल गई. G20 की बैठक भारत की अध्यक्षता में मील का पत्थर बन गई. 

G20 Summit 2023 Day 2 UPDATES:

Sep 10, 2023 19:35 (IST)
G20 की 'ऐतिहासिक सफलता' पर अमित शाह ने की पीएम मोदी को दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की G20 अध्यक्षता की "ऐतिहासिक सफलता" के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. शाह ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हमारे जी20 अध्यक्ष पद की ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी हार्दिक बधाई।"

उन्होंने कहा, "दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के विलक्षण महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने की राह पर सभी को एकजुट करते हुए, शिखर सम्मेलन हमारे देश के प्रत्येक नागरिक के लिए एक अमिट जीत का निशान छोड़ता है, जो हमारे उदार सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है।"
Sep 10, 2023 19:35 (IST)
G20 की 'ऐतिहासिक सफलता' पर अमित शाह ने की पीएम मोदी को दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की G20 अध्यक्षता की "ऐतिहासिक सफलता" के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. शाह ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हमारे जी20 अध्यक्ष पद की ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी हार्दिक बधाई।"

उन्होंने कहा, "दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के विलक्षण महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने की राह पर सभी को एकजुट करते हुए, शिखर सम्मेलन हमारे देश के प्रत्येक नागरिक के लिए एक अमिट जीत का निशान छोड़ता है, जो हमारे उदार सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है।"
Sep 10, 2023 17:39 (IST)
भारत हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है : तुर्किए के राष्ट्रीय रेसेप तैयप एर्दोगन
तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन कहा, "भारत एशिया में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है और इस साझेदारी में काफी संभावनाएं हैं."
Sep 10, 2023 16:41 (IST)
Sep 10, 2023 16:39 (IST)
Sep 10, 2023 14:32 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE Updates: रूस के विदेश मंत्री ने जी20 शिखर सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता को सराहा
भारत की अध्यक्षता में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, "अभी एक लंबा सफर तय करना है लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर रहा है. मैं भारतीय अध्यक्षता की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा जिसने इतिहास में पहली बार वास्तव में ग्लोबल साउथ से जी 20 देशों को एकजुट किया है."
Advertisement
Sep 10, 2023 13:12 (IST)
G20 Summit LIVE: अगले साल ब्राजील में होगा G20 शिखर सम्मेलन
अगला G20 शिखर सम्मेलन ब्राजील में होगा. ब्राजील के राष्ट्रपति को G20 Summit 2024 की अध्यक्षता सौंपी गई.
Sep 10, 2023 13:11 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE Updates: वैश्विक सुझाव पर अमल करने की जरूरत है: पीएम मोदी
पीएम मोदी G20 शिखर सम्मेलन के समापन के दौरान ने कहा कि वैश्विक सुझाव पर अमल करने की जरूरत है. नवंबर अंत तक g20 का वर्चुअल सेशन हो.

Advertisement
Sep 10, 2023 13:08 (IST)
G20 Summit 2023 Live: पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की

G20 Summit 2023 Live: पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का प्रसार हो. "सबका कल्याण हो" इस कामना के साथ पीएम मोदी ने  G20 सम्मेलन का समापन किया.

Sep 10, 2023 12:08 (IST)
G20 Summit LIVE: G20 का तीसरा सत्र 'वन फ़्यूचर' जारी, आज पीएम मोदी कई देशों के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
G20 Summit 2023 Live:  जी20 का तीसरा सत्र 'वन फ़्यूचर' पर चर्चा जारी है. दोपहर 12:30  बजे शिखर सम्मेलन खत्म होगा. इसके बाद आज पीएम मोदी कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने वाले हैं.
Advertisement
Sep 10, 2023 11:53 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE: "दुनिया को बेहतर बनाने के लिए G20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा की": पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए G20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा की. इस वीडियो में पीएम दुुनिया भर के नेताओं के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं.
Sep 10, 2023 11:44 (IST)
G20 Summit LIVE Updates: पीएम मोदी आज वैश्विक नेताओं से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
G20 Summit LIVE Updates: जी20 समूह के सदस्‍य आज शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र 'वन फ़्यूचर' के दौरान चर्चा की. G20 समिट के आखिरी दिन पीएम मोदी की कनाडा, तुर्की, यूएई और दक्षिण कोरिया से द्विपक्षीय वार्ता होगी. जबकि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सोमवार यानी 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

Advertisement
Sep 10, 2023 11:32 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को भेंट किया पौधा
G20 Summit 2023 LIVE: जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा.
Sep 10, 2023 11:22 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE: जो बाइडेन नई दिल्ली से वियतनाम के लिए हुए रवाना
G20 Summit LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 Summit में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे हैं. वह नई दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हो गए हैं.


Sep 10, 2023 09:59 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE:
Sep 10, 2023 09:50 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE: G20 के राष्ट्राध्यक्षों ने राष्ट्रपिता को किया नमन
Sep 10, 2023 09:37 (IST)
G20 Summit LIVE UPDATES: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे राजघाट, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
G20 Summit LIVE UPDATES: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के राजघाट पहुंचे. यहां पीएम मोदी की मौजूदगी में उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित किया.
Sep 10, 2023 09:18 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE: PM मोदी ने राजघाट पर इस अंदाज में किया जी20 राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत
Sep 10, 2023 09:08 (IST)
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने PM मोदी के साथ ली सेल्फी
Sep 10, 2023 09:02 (IST)
G20 Summit News LIVE: G20 राष्ट्राध्यक्षों के लिए राजघट पर की गई हैं खास तैयारिया
Sep 10, 2023 08:59 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE Updates: G20 के राष्ट्राध्यक्षों के राजघाट आगमन का सिलसिला जारी
Delhi G20 Summit Live: बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए G20 के राष्ट्राध्यक्षों में जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा,  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो,  ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस,नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ,कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी,अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी,बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ राजघाट पहुंच गए हैं.

Sep 10, 2023 08:24 (IST)
G20 Summit in Delhi LIVE: अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ने ऋषि सुनक को दिए उपहार
G20 Summit in Delhi LIVE: UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने पर मंदिर निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि उनकी पूजा बहुत (देर तक) रही. जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की. हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया, जिससे उनको मंदिर की याद रहे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. जिनको हमने उपहार भी दिए. वे एक दम श्रद्धावान इंसान हैं.
Sep 10, 2023 08:19 (IST)
Delhi G20 Summit Live: IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा पहुंची राजघाट
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा राजघाट पहुंची.यहां मौजूद पीएम मोदी ने उनका हाथ मिलाकर स्वागत किया.
Sep 10, 2023 08:11 (IST)
Delhi G20 Summit Live: Asian Development Bank के अध्यक्ष महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे
एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंच गए हैं. इसके साथ ही कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी राजघाट पहुंचे. यहां पीएम मोदी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत कर रहे हैं.
Sep 10, 2023 08:06 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE: G20 राष्ट्राध्यक्षों के राजघट जाने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
G20 राष्ट्राध्यक्षों के राजघट जाने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई गई है. राजघाट में G20 के राष्ट्राध्यक्ष बापू को श्रद्धांजलि देंगे.
Sep 10, 2023 07:59 (IST)
G20 Summit LIVE UPDATES: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्ष जाएंगे राजघाट, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
G20 समिट का आज दूसरा दिन है. आज अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्ष राजघाट जाएंगे. यहां G20 के प्रतिनिधियों के साथ वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. सुरक्षा के मद्देनजर राजघाट के आसपास के सारे इलाके सील कर दिए गए हैं.

Sep 10, 2023 07:49 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE: ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के बाद राजघाट के लिए रवाना
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर से निकल चुके हैं. वह अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम में दर्शन के लिए आए थे. यहां उन्होंने करीब 40 मिनट बिताया.अब वह राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ देर में वह राजघाट पहुंचेंगे.
Sep 10, 2023 07:10 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE: अक्षरधाम के आसपास कड़ी सुरक्षा
ऋषि सुनक के दौरे के चलते अक्षरधाम के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 
Sep 10, 2023 07:10 (IST)
G20 Summit 2023 LIVE: ऋषि सुनक पहुंचे अक्षरधाम मंदिर
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे हैं. वहां पूजा अर्चना कर रहे हैं. अक्षरधाम में दोनों करीब 1 घंटा बिताएंगे.
Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?
Topics mentioned in this article