1 year ago
नई दिल्ली:

India G20 Summit Delhi: राजधानी नई दिल्ली में शनिवार और रविवार को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इसमें  शामिल होने के लिए दुनिया के राष्ट्र प्रमुख दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में बनाए गए भारत मंडपम में होगा और अन्य कुछ कार्यक्रम अलग-अलग स्थलों पर होंगे. शनिवार को सुबह 9:30 बजे सभी देशों और शिष्टमंडलों के नेता भारत मंडपम में पहुंचेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल पर सभी नेताओं का व्यक्तिगत रूप से स्वागत करेंगे. वहां 10:30 बजे से सम्मेलन का पहला सत्र शुरू होगा. इसके बाद द्विपक्षीय मुलाकातें होंगी और फिर सम्मेलन का दूसरा सत्र होगा. सम्मेलन स्थल पर ही रात्रि भोज होगा. रविवार को सुबह नेता गण राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बाद में वे प्रगति मैदान में पौधरोपण करेंगे और फिर सम्मेलन का तीसरा सत्र होगा. इसके बाद सम्मेलन का समापन समारोह होगा. दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. शहर में विदेशी मेहमानों का आगमन भी शुरू हो गया है. 

Sep 08, 2023 04:52 (IST)
जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति हुए रवाना
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत के लिए रवाना हो गए हैं. आज वो दिल्ली पहुंच जाएंगे. 
Sep 08, 2023 03:58 (IST)
जी20: एनडीएमसी ने समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया के लिए नियंत्रण कक्ष नंबर जारी किया
जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, एनडीएमसी ने कई एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने और आयोजन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के सिलसिले में अपने नियंत्रण कक्ष में तीन फोन नंबर पेश किए हैं. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) शिखर सम्मेलन के दौरान नागरिक सेवाओं की कुशल आपूर्ति और विभिन्न एजेंसियों के साथ निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है.

Sep 08, 2023 02:00 (IST)
जी-20 को लेकर दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण किया
दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को होगा. शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों, यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों, आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के हिस्सा लेने की संभावना है.
Sep 08, 2023 01:05 (IST)
स्पेन के राष्ट्रपति नहीं लेगें जी 20 की बैठक में हिस्सा
स्पेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो कोरोना संक्रमित होने के कारण जी20 की बैठक में नहीं आएंगे. उनके देश का प्रतिनिधिमंडल इसमें हिस्सा लेगा.
Sep 08, 2023 00:59 (IST)
WTO की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला दिल्ली पहुंची
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं.
Sep 08, 2023 00:03 (IST)
दिल्ली की सभी बॉर्डर पर भारी और हल्के कामर्शियल वाहनों की एंट्री बंद
दिल्ली की सभी बॉर्डर पर भारी और हल्के कामर्शियल वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. यह प्रतिबंध 10 सितंबर को रात 12 बजे तक चलेगा. इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं पर कोई रोक नहीं होगी. नई दिल्ली जिले में कल सुबह 5 बजे से पाबंदियां लागू हो जाएंगी
Advertisement
Sep 07, 2023 23:41 (IST)
मैक्सिकन स्टेट की मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमी दिल्ली पहुंचीं
यूनाईटेड मैक्सिकन स्टेट की मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमी रक़ेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज़ जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं.
Sep 07, 2023 22:22 (IST)
IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा दिल्ली पहुंचीं
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं.
Advertisement
Sep 07, 2023 22:18 (IST)
दिल्ली पुलिस की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था : स्पेशल सीपी देपेंद्र पाठक
जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर देपेंद्र पाठक ने एएनआई से कहा- "दिल्ली पुलिस के पास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है...चूंकि G20 के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रभाव हैं, इसलिए सीमावर्ती क्षेत्रों, धरनास्थलों, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों या संभावित विरोध प्रदर्शन क्षेत्रों की जांच करना महत्वपूर्ण है.  हर जगह व्यवस्था की गई है. पुलिस ने ''रणनीतिक तैयारी की जांच की है.''
Sep 07, 2023 21:47 (IST)
G20 : दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने राजधानी के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा का जायजा लिया
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को जी20 शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा तैयारियों की जांच की. G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 सितंबर और 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष अधिकारियों और आमंत्रित किया गया है. इसमें 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है.
Advertisement
Sep 07, 2023 21:43 (IST)
यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष G20 के लिए दिल्ली पहुंचीं
यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया.
Sep 07, 2023 20:43 (IST)
G20 को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, यातायात प्रतिबंध लागू
नई दिल्ली में शुक्रवार को सुबह से कड़ी सुरक्षा रहेगी और कई क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा. प्रतिबंध उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जहां जी20 शिखर सम्मेलन स्थल है और वे होटल हैं जहां विदेशी प्रतिनिधि ठहरेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली जिले में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा क्योंकि जी20 शिखर सम्मेलन के कारण इस क्षेत्र को शुक्रवार सुबह 5 बजे से रविवार रात 11.59 बजे तक नियंत्रित क्षेत्र-1 माना जाएगा. पुलिस ने कहा, हालांकि एम्बुलेंस की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी और क्षेत्र के स्थानीय निवासियों और वहां ठहराए गए पर्यटकों को उचित पहचान पत्र पेश करने के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.
Advertisement
Sep 07, 2023 19:38 (IST)
G20: गुरुग्राम प्रशासन ने दफ्तरों को "वर्क फ्रॉम होम" की सलाह जारी की
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गुरुवार को कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों के लिए एक सलाह जारी की और उन्हें नई दिल्ली में आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कर्मचारियों को शुक्रवार को "घर से काम करने" की अनुमति देने का निर्देश दिया. सलाह में कहा गया है, "उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को कल 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें."
Sep 07, 2023 19:33 (IST)
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भारत की अध्यक्षता में 9 सितंबर और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मैक्रॉन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन के अंत में दोपहर के भोजन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
Sep 07, 2023 19:33 (IST)
G20 की मेजबानी भारत के लिए बहुत सम्मान की बात : पूर्व राजदूत पंकज सरन
जी20 शिखर सम्मेलन पर पूर्व डिप्टी एनएसए और राजदूत पंकज सरन ने कहा कि, "यह भारत के लिए एक बहुत ही विशेष अवसर है. जब 2008 में जी20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन भारत वास्तव में G20 की मेजबानी करेगा क्योंकि यह समूह बड़ा है. इसमें दुनिया के सबसे अमीर देश शामिल हैं. इसमें रूस, चीन, सऊदी अरब, अर्जेंटीना आदि सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देश हैं. इसलिए यह भारत के लिए बहुत सम्मान की बात है."
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article