जी-20 सम्मेलन से पहले वैश्विक नेताओं संग 15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें, PM मोदी बोले-उत्सुक हूं

पीएम मोदी शुक्रवार से रविवार के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जी-20 देशों के नेताओं संग पीएम मोदी करेंगे बैठकें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ शुक्रवार की शाम को होने वाली बैठकों को लेकर उत्सुक हैं. मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि इन बैठकों से इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और विकासात्मक सहयोग को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें- PM मोदी और जो बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक में 5G/6G स्पेक्ट्रम, प्रीडेटर ड्रोन सहित कई मुद्दे पर होगी चर्चा

जी-20 सम्मेलन से पहले पीएम मोदी की बैठकें

ये बैठकें शनिवार से शुरू हो रहे जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर होनी हैं. पीएम मोदी शुक्रवार से रविवार के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को अपने आधिकारिक आवास पर अमेरिकी राष्ट्रपति, बांग्लादेशी प्रधानमंत्री और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों संग द्विपक्षीय बैठकें

प्रधानमंत्री शनिवार को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे.प्रधानमंत्री अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि वह कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

ये भी पढ़ें- जी-20: मेहमानों के लजीज खाने पर अधिकारियों की पैनी नजर, बिना टेस्टिंग के चाय तक नहीं परोसी जाएगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident Latest Updates: 13 की मौत; मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा - CM Fadnavis
Topics mentioned in this article