नई दिल्ली: G20 में 40 से ज्यादा देशों के विदेशी मेहमानों के आगमन को देखते हुए इंदिरागांधी एयरपोर्ट के अलावा गाजियाबाद के हिंडन और आगरा एयरपोर्ट को भी तैयार करने को कहा गया है. दिल्ली के सबसे ज्यादा नजदीक हिंडन एयरपोर्ट है. इसी के चलते इंदिरागांधी एयरपोर्ट के विकल्प के तौर पर हिंडन के एयरपोर्ट को रखा गया है. विदेशी मेहमानों के आगमन के मद्देनजर अब यहां कस्टम और इमीग्रेशन से जुड़े काउंटर बनाए जा रहे हैं.
अगर इंदिरागांधी एयरपोर्ट पर ज्यादा लोड होगा तो कुछ फ्लाट्स को यहां भी डायवर्ट किया जा सकता है. हिंडन एयरपोर्ट से सटे आबादी वाले इलाके के घरों में रहने वालों को कुछ हिदायतें दी गई है. एयरपोर्ट की ओर खुलने वाली खिड़कियों को बंद कराया जा रहा है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए आसपास के निवासियों से अपील की गई है कि वो 10 तारीख तक अपनी छतों पर न जाएं. गाजियाबाद के निगम आयुक्त नितिन गौड़ ने बताया कि ऐसे कुछ ही घर हैं जिनकी खिड़कियां सुरक्षा के लिहाज से बंद करवाई गई है. ये इतना बड़ा इवेंट है. सबको मिलकर काम करना है.
हिंडन एयरपोर्ट से उतरने वाले विदेशी मेहमानों को राजनगर एलीवेटेड रोड के जरिए दिल्ली लाने के लिए इस पूरे रास्ते के सौंदर्यीकरण का काम तेज कर दिया गया है. सड़कों को तेजी से बनाया जा रहा है और सड़क के किनारे की हरियाली और वॉल पेंटिग्स का काम रात दिन किया जा रहा है. 5 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए इन सड़कों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि G20 की बैठक को लेकर दुनियाभर की निगाहें भारत पर लगी है. प्रशासन की कोशिश यही है कि जनता के सहयोग से भारत की खूबसूरत छवि दुनिया को दिखाई जाए.
ये भी पढ़ें:-
Decoding G-20: भारत 25 साल में कैसे बनेगा विकसित देश? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया एक्शन प्लान
UN सदस्यों को कबूल करना होगा, बदलाव का वक्त आ गया : NDTV से बोले विदेशमंत्री एस जयशंकर