"भारतीय समुदाय के दोस्त..." : PM मोदी ने की "भाई" मोहम्मद बिन जायद की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और यूएई के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और भाई बिन जायद ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को अपना 'भाई' बताया और भारतीय समुदाय का एक अच्छा दोस्त और शुभचिंतक होने के लिए उनकी प्रशंसा की. पीएम ने कहा कि दोनों नेता और दोनों देश एक मजबूत बंधन साझा करते हैं, साथ ही ये और भी मजबूत हो रहा है.

यूएई के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद अबू धाबी में डायस्पोरा के 'अल्हान मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के एक साल बाद 2015 में यूएई की अपनी पहली यात्रा को याद किया.

पीएम ने कहा, "2015 में मेरी यूएई यात्रा 30 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा थी. मुझे केंद्र सरकार का हिस्सा बने हुए बहुत कम ही समय हुआ था, यहां तक ​​कि कूटनीति की दुनिया भी मेरे लिए नई थी. तब क्राउन प्रिंस और अब राष्ट्रपति अल नाहयान अपने पांच भाइयों के साथ हवाई अड्डे पर मुझे लेने आए थे. वो स्नेह और उनकी आंखों की चमक कुछ ऐसी चीज थी जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता.'' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिंदी में ये बात कही, इस दौरान वहां यूएई के राष्ट्रपति भी मौजूद थे.

उन्होंने आगे कहा, "उस पहली मुलाकात के दौरान ही मुझे लगा कि मैं अपने किसी करीबी के घर आया हूं. यहां तक ​​कि वो भी एक परिवार के सदस्य की तरह मेरा स्वागत कर रहे थे, लेकिन वो स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं था, ये 140 करोड़ भारतीयों के लिए था." 10 सालों में, ये संयुक्त अरब अमीरात की मेरी सातवीं यात्रा है और भाई शेख मोहम्मद बिन जायद आज भी हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने आए, स्नेह और गर्मजोशी वही थी. यही बात उन्हें खास बनाती है.''

ये बताते हुए कि भारत को भी अल नाहयान का चार बार स्वागत करने का सौभाग्य मिला, पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा नेता देखना दुर्लभ है, जो अपने देश में भारतीयों की उस तरह परवाह करता है, जिस तरह यूएई के राष्ट्रपति करते हैं.

पीएम ने कहा, "ये मेरा सौभाग्य भी है कि मुझे यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया गया." उन्होंने "मोदी, मोदी" के नारों के बीच कहा कि इससे न केवल उनका बल्कि करोड़ों भारतीयों का सम्मान हुआ है.

इस बात पर जोर देते हुए कि भारत और यूएई के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं, पीएम ने कहा, "भाई बिन जायद ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है. जब, कोविड के दौरान, मैंने उनसे कहा कि हम भारतीयों को वापस लाने के बारे में सोच रहे हैं, तो उन्होंने मुझसे चिंता नहीं करने को कहा और मुझे चिंता करने की ज़रूरत भी नहीं थी. क्योंकि मैं आप सभी के लिए उनका प्यार देख रहा हूं."

Advertisement
Topics mentioned in this article