मध्य प्रदेश में चुनाव जीतेंगे तो मुफ्त बिजली और पानी,  CM अरविंद केजरीवाल का वादा

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने मध्यप्रदेश की जनता को धोखा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मध्यप्रदेश में 413 नगरीय निकायों के लिए चुनाव छह और 13 जुलाई को होंगे.
सिंगरौली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने मध्यप्रदेश की जनता को धोखा दिया है. केजरीवाल ने घोषणा की कि उनकी पार्टी के आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में सत्ता में आने पर लोगों को मुफ्त पानी, बिजली और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मध्यप्रदेश में 413 नगरीय निकायों के लिए चुनाव छह और 13 जुलाई को होंगे. आप ने पहली बार 16 नगर निगमों में से 14 में महापौर के साथ-साथ पार्षद सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

केजरीवाल ने अपनी पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में यहां एक प्रभावशाली रोड शो का नेतृत्व करते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस और भाजपा ने आपको धोखा दिया है. हमें मौका दें, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सिंगरौली को दिल्ली की तरह विकसित किया जाएगा, जहां लोगों को मुफ्त पानी, बिजली और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. केवल एक पार्टी ही ऐसा कर सकती है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मध्यप्रदेश के लोगों से नगरीय निकाय चुनावों में हमारे उम्मीदवारों को वोट देने का अनुरोध करता हूं. हमें एक मौका दें. अगर हम काम नहीं करते हैं तो हमें बाहर कर दें. आपने अब तक कांग्रेस, भाजपा और उनके खेल को देखा है. वे काम नहीं करते. वे एक के बाद एक केवल शासन करने में शामिल होते हैं.''

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आप को भारी जनादेश देकर इस प्रवृत्ति को समाप्त कर दिया, जिससे शहर विकास से गुलजार हो गया और नागरिकों को अच्छे स्कूल और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल गई.




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lucknow Viral Marriage Video: UP के लखनऊ में Lucknow University के Students ने शादी में काटा बवाल