विवेक ओबेरॉय के साथ 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शिकायत के मुताबिक, एक फिल्म निर्माता सहित तीनों आरोपी, अभिनेता के कारोबारी साझेदार थे और उन्होंने (आरोपियों ने) ओबेरॉय से एक कार्यक्रम एवं फिल्म निर्माण कंपनी में रुपये निवेश करने के लिए कहा था. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शिकायत के मुताबिक एक फिल्म निर्माता सहित तीनों आरोपी अभिनेता के कारोबारी साझेदार थे. (फाइल)
मुंबई  :

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ तीन लोगों ने कथित रूप से 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. आरोपियों ने एक कार्यक्रम और फिल्म निर्माण कंपनी में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का वादा कर अभिनेता से निवेश करने को कहा, लेकिन रकम का उपयोग खुद के लिए किया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला बुधवार को प्रकाश में आया, जब ओबेरॉय के ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट' ने तीन लोगों के खिलाफ अंधेरी पूर्व के एमआईडीसी थाने में शिकायत दायर की. 

शिकायत के मुताबिक, एक फिल्म निर्माता सहित तीनों आरोपी, अभिनेता के कारोबारी साझेदार थे और उन्होंने (आरोपियों ने) ओबेरॉय से एक कार्यक्रम एवं फिल्म निर्माण कंपनी में रुपये निवेश करने के लिए कहा था. 

अधिकारी ने कहा कि अभिनेता ने परियोजना में 1.55 करोड़ रुपये का निवेश किया, लेकिन आरोपियों ने निवेश की गई रकम का उपयोग अपने लिए किया. अधिकारी ने कहा कि अभिनेता की पत्नी भी कंपनी में साझेदार हैं. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 419 (धोखा देने के लिए किसी अन्य की पहचान का इस्तेमाल करना), 409 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा इरादा रखने) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें :

* Bollywood Enemies: एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, तीसरे नंबर की एक्ट्रेस ने तो डायरेक्टर पर ही लगाया था संगीन आरोप
* जब कॉलेज में इस परेशानी से गुजर रही थीं करीना कपूर, सीनियर विवेक ओबेरॉय ने की थी ऐसे मदद, कहा- 'फिकर नॉट, अपुन है न'
* विवेक ओबेरॉय ने बयां किया दिल का दर्द, सुशांत सिंह राजपूत के हाल को करते थे महसूस, बोले- 'मैं भी सुसाइड...'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jagjit Singh Dallewal: जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों की अपील पर खत्म की भूख हड़ताल | Breaking News
Topics mentioned in this article