फ्रांस इजराइल की इस घोषणा से "गंभीर रूप से चिंतित" है कि वह गाजा में फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई तेज करेगा और लंबे समय तक चलाएगा. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि वह इस मामले पर गंभीर रूप से चिंतित है. इजरायल ने कहा था कि वह गाजा में हमास आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई को और तेज करेगा. जो युद्ध जीतने तक जारी रहेगा.
मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, "पेरिस ने युद्धविराम के लिए तत्काल संघर्ष विराम के अपने आह्वान को दृढ़ता से दोहराया", "व्यवस्थित बमबारी की निंदा की, जिसमें हाल के दिनों में फिर से कई नागरिक मारे गए हैं".विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फ्रांस सरकार इजरायल की हाल ही में की गई घोषणा से बेहद चिंतित है.
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: कांवड़ यात्रा पर Waris Pathan और Acharya Pramod Krishnam की तीखी बहस