गाजा में बढ़ती लड़ाई से हताश फ्रांस, कहा- "गंभीर रूप से चिंतित" हूं

मंत्रालय ने कहा, "पेरिस ने युद्धविराम के लिए तत्काल संघर्ष विराम के अपने आह्वान को दृढ़ता से दोहराया", "व्यवस्थित बमबारी की निंदा की, जिसमें हाल के दिनों में फिर से कई नागरिक मारे गए हैं".

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

फ्रांस इजराइल की इस घोषणा से "गंभीर रूप से चिंतित" है कि वह गाजा में फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई तेज करेगा और लंबे समय तक चलाएगा. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि वह इस मामले पर गंभीर रूप से चिंतित है. इजरायल ने कहा था कि वह गाजा में हमास आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई को और तेज करेगा. जो युद्ध जीतने तक जारी रहेगा.

मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, "पेरिस ने युद्धविराम के लिए तत्काल संघर्ष विराम के अपने आह्वान को दृढ़ता से दोहराया", "व्यवस्थित बमबारी की निंदा की, जिसमें हाल के दिनों में फिर से कई नागरिक मारे गए हैं".विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फ्रांस सरकार इजरायल की हाल ही में की गई घोषणा से बेहद चिंतित है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bahraich Encounter को Asaduddin Owaisi ने क्यों बताया 'Netflix Movie'? | CM Yogi | Uttar Pradesh
Topics mentioned in this article