मणिपुर में चार लोगों की गोली मारकर हत्या, लगाया गया कर्फ्यू, CM ने की शांति की अपील

अधिकारियों ने बताया कि ताजा हिंसा के बाद थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लोगों से शांति की अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंफाल :

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से नए साल के पहले दिन प्रदेश के थौबल में कथित तौर पर चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हिंसा में कई लोग घायल भी हुए हैं. इसके बाद घाटी के जिलों में दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया.

थौबल जिले के स्थानीय लोगों ने दावा किया कि लोगों का एक समूह, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जबरन वसूली के लिए स्वचालित हथियार के साथ आए थे.

घटना के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो संदेश में हिंसा की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

सीएम ने कहा, "मैं निर्दोष लोगों की हत्या पर बेहद दुख व्यक्त करता हूं. हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी हैं. मैं हाथ जोड़कर लिलोंग (जहां घटना हुई) के निवासियों से अपील करता हूं कि वे दोषियों को पकड़ने में सरकार की मदद करें. मैं वादा करता हूं कि सरकार कानून के तहत न्याय देने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी."

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सभी मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों की एक आपात बैठक भी बुलाई है.

वहीं अधिकारियों ने बताया कि ताजा हिंसा के बाद थौबल, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है.

विभिन्न घटनाओं में 180 से अधिक लोगों की मौत
मणिपुर साल 2023 में काफी सुर्खियों में रहा. यहां 3 मई को सबसे हिंसक जातीय संघर्ष हुआ. प्रदेश में विभिन्न घटनाओं में 180 से अधिक लोगों की मौतें हुईं हैं और लगभग 60,000 लोग बेघर हो गए हैं.

Featured Video Of The Day
Jharkhand में क्यों नहीं मिला 40 लाख से अधिक लोगों को पेंशन? एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे पक्ष-विपक्ष