इंदौर में एक ही परिवार के चार लोग पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित

अधिकारी ने कहा कि खांसी और सर्दी की शिकायत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें वे चारों संक्रमित पाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इंदौर:

मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं. इसी के साथ प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. पांचवां मरीज जबलपुर में है.

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अग्रवाल नगर कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी (42) और उनकी 12 और सात साल की दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि खांसी और सर्दी की शिकायत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें वे चारों संक्रमित पाए गए. उनकी जांच के परिणाम शनिवार को प्राप्त हुए. इन चारों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं. मालाकार ने बताया कि हमारी टीम उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है.

यह भी पढ़ें -
-- "BJP-RSS के हमलों से मिलता है फायदा, विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं" : 'भारत जोड़ो' यात्रा पर राहुल
-- शीज़ान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कोर्ट ने घर का बना भोजन देने की इजाजत दी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Akhilesh Singh का NDA Manifesto पर तंज, Tejashwi पर क्या बोले? NDTV Powerplay
Topics mentioned in this article