बिहार में जेलों की तलाशी के दौरान चार मोबाईल फोन और प्रतिबंधित सामग्री बरामद

बिहार महानिरीक्षक (कारा) कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य की काराओं में छह अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस अभियान में कारा के सभी कक्षों की सघन तलाशी के साथ ही पूरे कारा परिसर का निरीक्षण किया गया.
पटना:

बिहार में बुधवार को जेलों की तलाशी के दौरान चर मोबाईल फोन सहित कई प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गयीं. बिहार महानिरीक्षक (कारा) कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य की काराओं में छह अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस अभियान में कारा के सभी कक्षों की सघन तलाशी के साथ ही पूरे कारा परिसर का निरीक्षण किया गया.

महानिरीक्षक (कारा) कार्यालय के अनुसार तीन काराओं--आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर, पटना में एक मोबाईल फोन, सीतामढी मंडल कारा में दो मोबाईल फोन, दो डाटा केबल, एक मोबाईल चार्जर, एक सिम, एक सिगरेट, 20 ग्राम गांजा, तीन चिलम, 100 ग्राम खैनी, 24 चुनौटी, एक पेचकश, 12 चाकू, पांच नेलकटर, चार लाईटर एवं एक पेन ड्राईव तथा छपरा मंडल कारा में एक मोबाईल फोन, एक पेन ड्राईव, एक मेमोरी कार्ड, एक कैंची, एक चाकू, 10 ग्राम खैनी, एक नेलकटर प्रतिबंधित सामग्रियों की बरामदगी हुई.

कारा निरीक्षणालय द्वारा उक्त प्रतिबंधित सामग्रियों के कारा में पहुंचने के लिए दोषी काराकर्मियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही प्रतिबंधित सामग्रियों के प्रयोग करने वाले दोषी बंदियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर नियमों के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:
तलाशी के डर से तिहाड़ जेल के कैदी ने मोबाइल फोन निगला
गांजा और ड्रग्स चैट की खोज के लिए सड़कों पर लोगों के मोबाइल फोन खंगाल रही पुलिस
NIA को श्रीनगर जेल से मिले पाकिस्‍तानी झंडे और जिहादी सामग्री मिली

Advertisement

तलाशी के डर से तिहाड़ जेल के कैदी ने मोबाइल फोन निगला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट का जिन्न फिर बाहर निकल आया | NDTV India
Topics mentioned in this article