मणिपुर में फिर से गोलीबारी और बमबारी शुरू, 4 नागरिक हुए लापता

अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले के हाओतक गांव में गोलीबारी और बम हमले किए, जिनके चलते 100 से अधिक महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित क्षेत्रों की ओर चले गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अधिकारियों ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है.

मणिपुर के बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों के पर्वतीय इलाकों में जलाने के लिए लकड़ी एकत्र करने गए कुंबी विधानसभा क्षेत्र के चार पुरुष बुधवार को लापता हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.उनका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान दारा सिंह, इबोम्चा सिंह, रोमेन सिंह और आनंद सिंह के रूप में हुई है.

सूत्रों ने कहा कि उन्हें उग्रवादियों द्वारा बंदी बनाए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में केंद्रीय बलों से मदद मांगी गई है.

अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले के हाओतक गांव में गोलीबारी और बम हमले किए, जिनके चलते 100 से अधिक महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित क्षेत्रों की ओर चले गए.

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को गोलीबारी बंद करने पर मजबूर कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Salman Khan News: सलमान खान का ये बयान क्यों इतना वायरल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon