पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा, "डिप्रेशन में हैं राहुल गांधी", बताई ये वजह

राहुल पर सीनाजोरी का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को और भारतीय संसद को अपमानित करते हैं, उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने का काम करते हैं. "

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
(फाइल फोटो)
रामपुर (उत्तर प्रदेश):

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि वे अपने खानदान के सियासी पतन से अवसाद में हैं और वे मानते हैं कि प्रजातंत्र 'परिवार तंत्र' का ही गुलाम रहना चाहिये.

नकवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के संगठन 'जी—20' की अध्यक्षता कर रहे भारत की संसद को विदेशी सरजमीन पर अपमानित किया है. नकवी ने कहा कि उन्हें पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिये.

राहुल पर अवसादग्रस्त होने का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा, ‘‘आज डायनेस्टी (वंश) के डिमोलिश (खत्म) होने से उनमें (राहुल) डिप्रेशन (अवसाद) आ गया है. जो पतन हो रहा है, वह उसी से परेशान हैं. उनका मानना है कि प्रजातंत्र परिवार तंत्र का ही गुलाम रहना चाहिए.''

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल विपक्ष का चौधरी बनने की कोशिश में सारी मर्यादा भूल गए हैं. यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि 2024 हो या उसके बाद आने वाले दिन हों, देश की तकदीर और तस्वीर अब यह परिवार तंत्र नहीं बल्कि प्रजातंत्र ही तय करेगा.''

राहुल पर सीनाजोरी का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को और भारतीय संसद को अपमानित करते हैं, उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने का काम करते हैं. उसके बाद सीनाजोरी करते हुए कहते हैं कि हमने जो कहा, वह सही कहा. जब तक यह सामंती गुरूर रहेगा, तब तक उनका यही हाल रहेगा.''

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने एक व्याख्यान में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. विपक्षी नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे मामलों में मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं जो बनते ही नहीं हैं. मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा हो गया है. दलित और अल्पसंख्यकों तथा आदिवासियों पर हमले किए जा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- "यात्रा लंबी थी...": घर आई दिल्ली पुलिस से बोले राहुल गांधी, कांग्रेस के नेताओं ने बताया- "...उत्पीड़न"
-- 
पंजाब में खालिस्तानी नेता अमृतपाल की तलाश के बीच असम में बढ़ी हलचल, वायुसेना का हुआ इस्तेमाल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bahraich Hinsa पर गरमाई सियासत, OP Rajbhar ने विपक्षी पार्टी पर लगाए आरोप
Topics mentioned in this article