देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह 8 बजे उनकी पार्थिव देह को कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां पर सुबह साढ़े नौ बजे तक आम लोग उनके दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी, जो निगम बोध घाट तक जाएगी.
उधर, हरियाणा सरकार ने प्रदेश की सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, हरियाणा के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतलकाीन अवकाश रहेगा. 16 जनवरी से स्कूल पुन: खुलेंगे.
LIVE UPDATES:
जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में फंसे 2000 वाहन
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि शुक्रवार को घाटी में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद अनंतनाग के काजीगुंड शहर में करीब 2,000 वाहन फंस गए. अब्दुल्ला ने कहा कि भारी वाहनों को जाने की अनुमति दी जा रही है और बाकी फंसे हुए वाहनों को निकालने के प्रयास जारी है.
दिल्ली में कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार तड़के भी लगातार बारिश जारी रही. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. आरके पुरम के सेक्टर-9 में सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे एक मोटरसाइकिल और एक कार गिर गई.
बिहार के सारण में 50 लाख रुपये कीमत की 844 कार्टन शराब जब्त
बिहार के सारण में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 844 कार्टन भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की. यह जब्ती मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव में की गई. पकड़े गए कंटेनर पर नागालैंड का पंजीकरण नंबर था और पाया गया कि वह बिहार में अवैध रूप से शराब ले जा रहा था, जहां 2016 से शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
युवक की हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने मोबाइल फोन को लेकर हुए झगड़े में 19 साल के एक युवक की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पीड़ित की पहचान गुरुग्राम के भांगरोला गांव निवासी आशीष के रूप में हुई है, जो ऑटोरिक्शा चालक था. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले ब्रिजेश उर्फ रिंकू, उमेश और अरविंदर कुमार और मध्य प्रदेश के सियासरन साहू उर्फ सिब्बू के रूप में हुई है.
हरियाणा के स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश
हरियाणा सरकार ने प्रदेश की सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतलकाीन अवकाश रहेगा.