कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लिया

बेंगलुरु उत्तर से लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री की यह घोषणा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण मानी जा रही

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम डीवी सदानंद गौड़ा (फाइल फोटो).
हसन (कर्नाटक):

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है.बेंगलुरु उत्तर से लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री की इस घोषणा को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर एक बार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष होंगे तो गौड़ा ने कहा, ‘‘मैंने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है. 30 वर्षों तक मेरी पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है. बीएस येदियुरप्पा (अनुभवी भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री) के बाद मैं पार्टी में सबसे बड़ा लाभार्थी रहा हूं.''

गौड़ा ने जुलाई 2021 में केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था. नरेन्द्र मोदी सरकार में रसायन और उर्वरक मंत्री रहने के अलावा, गौड़ा ने रेलवे, कानून और सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन जैसे विभाग भी संभाला था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Kids के लिए जरूरी Play Space, Sunday Bricks के Mrunal Shah ने साझा की जानकारी