पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाद में जमानत पर छोड़ा

जानकारी के मुताबिक कांबली ने दारू के नशे में सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी. उसी सोसाइटी में रहने वाला शख्स ने कांबली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने बताया कि कांबली की मेडिकल जांच भाभा अस्पताल में की गई है और उनके खून का नमूना भी सीए के लिए सुरक्षित रखा गया है.
मुंबई:

भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली के खिलाफ मुंबई में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 279,336,427 के तहत मामला दर्ज. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के बाद उन्होंने गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक कांबली ने दारू के नशे में सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी. उसी सोसाइटी में रहने वाला शख्स ने कांबली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

मुंबई पुलिस ने ‘गहराइयां सॉन्ग' के जरिए बताया ऑनलाइन ठगी से बचने का तरीका, वायरल हुई ये दिलचस्प पोस्ट

पुलिस के मुताबिक कांबली ने घटना के बाद परिसर के चौकीदार और कुछ निवासियों से कथित रूप से बहस भी की. जिसके बाद सोसायटी के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 336 (अन्य लोगों की ज़िदंगी और सुरक्षा को खतरे में डालना) तथा 427 (ऐसी हरकत करना जिससे नुकसान हो) के तहत बांद्रा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए

पुलिस ने बताया कि विनोद कांबली को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. उनकी मेडिकल जांच भाभा अस्पताल में की गई है और उनके खून का नमूना भी सीए के लिए सुरक्षित रखा गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो : मुंबई सी-लिंक के पास खतरनाक कार स्टंट

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
Topics mentioned in this article