कर्नाटक में मुस्लिम दुकानदारों के बहिष्कार पर पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सरकार पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर से अल्पसंख्यको की दुकानों को हटाने की मांग के बाद हलाल मीट के त्योहारों में बहिष्कार और अब मुस्लिम व्यपारियों की दुकानों को अलग थलग करने की कोशिश, ये सब कर्नाटक में पहली बार हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एक विशेष संगठन की कठपुतली हैं. उनके इशारे पर नाच रहे हैं.
बेंगलुरु:

कर्नाटक में बढ़ती साम्प्रदायिकता के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को ज़िम्मेदार मानते हैं. हालांकि कुछ बीजेपी विधयाक भी अब अल्पसंख्यकों की दुकानों के बहिष्कार और हलाल मीट के खिलाफ चल रहे प्रचार को लेकर पार्टी लाइन से अलग दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने बाक़ायदा इसके ख़िलाफ आवाज भी उठाई है. 

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मंदिर परिसर से अल्पसंख्यको की दुकानों को हटाने की मांग के बाद हलाल मीट के त्योहारों में बहिष्कार और अब मुस्लिम व्यपारियों की दुकानों को अलग थलग करने की कोशिश, ये सब कर्नाटक में पहली बार हो रहा है. माहौल बिगड़ रहा है. सरकार के कुछ मंत्री इसे शह दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ख़ामोश हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एक विशेष संगठन की कठपुतली हैं. उनके इशारे पर नाच रहे हैं. वो जो कहते हैं, ये कर रहे हैं. सरकार ने क्या फैसला लिया है. सरकार ने ऐसे मामलों के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. 

Advertisement

वहीं बीजेपी एमएलसी एच विश्वनाथ के बाद अब राजस्व मंत्री आर अशोक और बेलगावी से बीजेपी विधायक अनिल बेनेके भी मुस्लिम और ईसाईयों की दुकानों के बहिष्कार के विरोध में खड़े नज़र आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो हो रहा है, वह ठीक नहीं हो रहा. हर व्यक्ति को अपने हिसाब से व्यापार करने का अधिकार है. मुसलमानों के व्यापार करने से मुझे कोई तकलीफ नहीं है. हम लोग एक समाज में रहते हैं और उसमें ऐसी चीज नहीं होनी चाहिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:
''यह बीजेपी की सरकार है, बजरंग दल की नहीं'' : बीजेपी नेता ने कर्नाटक में अपनी ही सरकार पर साधा निशाना
कर्नाटक में मदरसों पर पाबंदी लगाई जाए : हिजाब मुद्दे के बीच बीजेपी विधायक ने की मांग
कर्नाटक: हिजाब में परीक्षा देने पहुंची छात्रा को रोका गया, एग्जाम सेंटर पर रहे कड़े इंतजाम

Advertisement

ट्रेड यूनियन की हड़ताल का आज दूसरा दिन, तमिलनाडु और कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान से स्वेदश लौटी बुजुर्ग महिला ने क्या-क्या बताया? | Attari Border