ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सपरिवार किया ताजमहल का दीदार, यात्रा को बताया शानदार

ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि आगरा के दो दिवसीय दौरे पर आये ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने पहले दिल अपने परिवार के साथ ताजमहल परिसर का भ्रमण किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आगरा:

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार को अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. सुनक ने अपने परिवार के साथ ताजमहल परिसर का भ्रमण किया, जिसमें उनकी पत्नी अक्षता, बेटियां कृष्णा और अनुष्का और सास सुधा मूर्ति भी शामिल थीं.

ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि आगरा के दो दिवसीय दौरे पर आये ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने पहले दिल अपने परिवार के साथ ताजमहल परिसर का भ्रमण किया.

बाजपेयी ने बताया कि सुनक और उनकी पत्नी ने ताजमहल की विजिटर बुक पर भी टिप्पणी लिखी. वे करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल परिसर में मौजूद रहे.

सुनक और उनके परिवार को ताजमहल घुमाने वाले गाइड शमशुद्दीन ने बताया कि सभी ने ताजमहल के इतिहास के बारे में कई सवाल किए. उन्होंने ताजमहल के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल भ्रमण के दौरान ऋषि सुनक और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की गई.

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने ताजमहल के विजिटर बुक पर भी हस्ताक्षर किए. ऋषि सुनक ने ताजमहल की यात्रा के बारे में कहा कि यह वाकई एक शानदार यात्रा थी. दुनिया में कुछ ही जगहें ताजमहल की तरह एक दूसरे को जोड़ती हैं. हमारे बच्चे इसे कभी नहीं भूलेंगे. हम गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हैं. हमारे पूरे परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव. धन्यवाद." उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी इस अनुभव को संजोया और लिखा, "युगों तक एक स्मृति".
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली सरकार के CM और मंत्रियों ने NDTV को दिए इंटरव्यू में क्या कहा खास?