11 करोड़ के कोकीन कैप्सूल निगलने वाला विदेशी तस्कर मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने सिएरा लियोन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो कोकीन के 74 कैप्सूल निगलकर उनकी तस्करी करने की कोशिश कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई एयरपोर्ट ( फाइल फोटो )

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने सिएरा लियोन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो कोकीन के 74 कैप्सूल निगलकर उनकी तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, जब्त किये गये कैप्सूल की कीमत 11 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि शनिवार को यहां सरकारी जे जे अस्पताल में चिकित्सकों ने ये कैप्सूल व्यक्ति के शरीर से निकाले.

उन्होंने बताया कि जब्त किये गये मादक पदार्थ का भार 1,108 ग्राम है. तस्करी रोधी एजेंसी ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर व्यक्ति को 28 मार्च को यहां मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई की एक टीम ने पकड़ लिया. बयान के मुताबिक, पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने डीआरआई अधिकारियों को बताया कि कोकीन के कैप्सूल को भारत लाने के प्रयास में उसने इन प्रतिबंधित मादक पदार्थ को निगल लिया था.

अधिकारी ने बताया कि अदालत से आदेश प्राप्त होने के बाद आरोपी को जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम ने उसके पेट से कोकीन के 74 कैप्सूल निकाले. डीआरआई ने एक बयान में बताया कि व्यक्ति को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें : "गरीब मछुआरों को नुकसान पहुंचाया": कच्चातिवु द्वीप के मुद्दे पर कांग्रेस-DMK को घेरते हुए पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव ने लगाई लालू यादव से 'अंतिम गुहार', 4 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour