गुरुग्राम रोड पर नग्न अवस्था में दौड़ रहे विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया : पुलिस

जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वह एक गांव की ओर भागा, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुरुग्राम रोड पर नग्न अवस्था में दौड़ रहे विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया.

गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को एक विदेशी नागरिक को यहां सड़क पर नग्न अवस्था में दौड़ते हुए हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक, शख्स के नाइजीरियाई नागरिक होने का संदेह है और उसे मेडिकल जांच के लिए सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. 

बादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मदन लाल ने कहा, "अगर उसकी मानसिक स्थिति स्थिर है, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा."

बुधवार शाम करीब 6 बजे सेक्टर 69 के ट्यूलिप चौक के पास सड़क के बीच विदेशी नागरिक को नग्न अवस्था में दौड़ता देखा गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वह एक गांव की ओर भागा, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया.

यह भी पढ़ें-
प्रश्नपत्र लीक होने के बाद तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने रद्द की सहायक अभियंता परीक्षा
पुणे में IT इंजीनियर ने अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली

Featured Video Of The Day
PM Modi at Somnath Temple: सोमनाथ में जब PM मोदी ने उठाया भगवान शिव का त्रिशूल!