"दूतावास खुला है, पर अशांत क्षेत्र में होने की वजह से वहां जानें से बचें": सूडान में फंसे भारतीयों से विदेश मंत्रालय

सरकार ने कहा कि सूडान में भारतीय दूतावास खुला है और काम कर रहा है, लेकिन कोई भी कर्मचारी वहां नहीं रह रहा है, क्योंकि इमारत खार्तूम में हवाई अड्डे के पास है. वहां सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच लड़ाई चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सूडान में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स आरएसएफ के बीच लड़ाई चल रही है.
नई दिल्ली:

भारत सरकार ने कहा कि सूडान में भारतीय दूतावास खुला है और काम कर रहा है, लेकिन कोई भी कर्मचारी वहां नहीं रह रहा है, क्योंकि इमारत खार्तूम में हवाई अड्डे के पास है. वहां सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच लड़ाई चल रही है. 

सरकार ने सूडान में फंसे भारतीयों से देश की राजधानी खार्तूम में भारतीय दूतावास में नहीं जाने के लिए कहा है. वहां सूडान के सेना प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और उनके डिप्टी मोहम्मद हमदान डागलो के प्रति वफादार सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई चल रही है. आरएसएफ (RSF) अर्धसैनिक रैपिड बल है और इसकी कमान  डागलो के पास है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज संवाददाताओं से कहा कि दूतावास खुला है और काम कर रहा है, लेकिन वहां कोई कर्मचारी नहीं रह रहा है क्योंकि इमारत खार्तूम में हवाई अड्डे के पास है. वहां सूडानी सेना और आरएसएफ (RSF) के बीच भीषण लड़ाई हो रही है.

Advertisement

बागची ने कहा, "मौजूदा हालात में हम सलाह दे रहे हैं और उन्हें (भारतीयों को) बता रहे हैं कि कैसे सुरक्षित रहना है. दूतावास काम कर रहा है, लेकिन हमने लोगों से कहा है कि वे वहां व्यक्तिगत रूप से न जाएं क्योंकि उस क्षेत्र में भारी लड़ाई चल रही है. वहां लोग नहीं रहते हैं. दूतावास के अंदर कोई भी नहीं है. जो लोग दूतावास में काम करते हैं वे शहर में घरों में रहते हैं."  

Advertisement

शनिवार को शुरू हुई लड़ाई में अब तक करीब 300 लोग मारे जा चुके हैं. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, खार्तूम में 50 लाख लोगों के घर हैं. वहां भयंकर युद्ध जारी है. अधिकांश लोग अपने घरों में बिना बिजली, भोजन और पानी के बंद हैं.

Advertisement

बागची ने कहा कि, "हमें इस बात का अंदाजा है कि सूडान में कितने भारतीय हैं. हम सुरक्षा मुद्दों के कारण संख्या और स्थानों में नहीं जाना चाहते. हमने कुछ भारतीयों से उनके सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद संपर्क किया. हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं." 

Advertisement

ये भी पढ़ें:
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के राजस्थान में होने की आशंका, बॉर्डर जिलों में सर्च ऑपरेशन

"खालिस्तान समर्थक तत्व शरण नीति का कर रहे दुरुपयोग": भारत ने ब्रिटेन से कहा

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: क्या पाकिस्तान आगे कोई साज़िश नहीं करेगा? | Watan Ke Rakhwale
Topics mentioned in this article