SCO विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने चीन जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन मुद्दों पर हो सकती है बात

एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक 15 जुलाई को होगी. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर भी जाएंगे. चीन के बयान में कहा गया है कि विभिन्‍न देशों के विदेश मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में एससीओ सहयोग और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे.
  • जयशंकर की यह यात्रा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हालिया चीन यात्राओं के बाद हो रही है.
  • चीन वर्तमान में एससीओ का अध्यक्ष है और इस समूह की बैठकों की मेजबानी कर रहा है, जिसमें दस सदस्य देश शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
बीजिंग:

विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह चीन जाएंगे. इस दौरान जयशंकर चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक 15 जुलाई को तियानजिन में होगी.

इस बयान में कहा गया है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर एससीओ के अन्य सदस्य देशों के विदेश मंत्री और संगठन के स्थायी निकायों के प्रमुख बैठक में भाग लेंगे.

भारत और चीन के बीच इन मुद्दों पर हो सकती है बात

चीन के बयान में कहा गया है कि मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में एससीओ सहयोग और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया, ऑटोमोबाइल सहित कई उत्पादों के निर्माण के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण धातुओं पर चीन की रोक सहित कई मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है.

राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल हाल ही में पहुंचे थे चीन 

जयशंकर की यह यात्रा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल की हालिया चीन यात्राओं के बाद हो रही है. 

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 2020 के सैन्य गतिरोध के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों के अत्यधिक तनावपूर्ण होने के बाद जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा होगी.

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि वांग इस महीने सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधि (एसआर) स्तरीय वार्ता के तहत एनएसए डोभाल के साथ बातचीत के एक नये दौर के लिए भारत भी आ सकते हैं. वांग और डोभाल दोनों ही सीमा तंत्र के नामित विशेष प्रतिनिधि हैं.

दोनों देशों ने 3,488 किलोमीटर लंबे जटिल सीमा विवाद को सुलझाने के लिए विशेष प्रतिनिधि तंत्र के तहत 23 दौर की वार्ता की है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. 

Advertisement

रक्षा मंत्री सिंह पिछले महीने एससीओ के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीनी शहर चिंगदाओ गए थे.

वर्तमान में एससीओ का अध्‍यक्ष है चीन 

चीन वर्तमान में एससीओ का अध्यक्ष है और इसी हैसियत से वह इस समूह की बैठकों की मेजबानी कर रहा है.

Advertisement

चीनी रक्षा मंत्री जनरल डोंग जुन के साथ अपनी वार्ता के दौरान सिंह ने 26 जून को प्रस्ताव दिया था कि भारत और चीन को एक ‘रोडमैप' के तहत ‘‘जटिल मुद्दों'' को हल करना चाहिए, जिसमें सीमाओं पर तनाव कम करने और सीमांकन के लिए मौजूदा तंत्र को फिर से सुचारु करने के लिए कदम उठाना शामिल है.

एससीओ में 10 सदस्य देश शामिल हैं - चीन, रूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: मंदिर में घुसे चोर..बिना आभूषण के लौटे, घटना CCTV में कैद | News Headquarter
Topics mentioned in this article