विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे. जयशंकर की यह यात्रा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हालिया चीन यात्राओं के बाद हो रही है. चीन वर्तमान में एससीओ का अध्यक्ष है और इस समूह की बैठकों की मेजबानी कर रहा है, जिसमें दस सदस्य देश शामिल हैं.