यूपी चुनाव 2022 : पहली बार 18-19 आयु वर्ग के 14.66 लाख वोटर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार 18-19 आयु वर्ग के 14.66 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यूपी में 18-19 आयु वर्ग के कुल 14,66,470 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार 18-19 आयु वर्ग के 14.66 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बुधवार को यहां अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए कहा कि मतदाता सूची के संशोधन के दौरान कुल 52,80,882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिनमें 23,92,258 पुरुष, 28,86,988 महिलाएं और 1,636 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं. एक सरकारी बयान के अनुसार उन्होंने बताया कि 18-19 आयु वर्ग के कुल 14,66,470 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं जो कुल जोड़े गए नामों का 27.76 प्रतिशत है. वर्तमान में मतदाता सूची में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 19,89,902 है. जिनमें से 10,62,410 पुरुष, 9,26,945 महिलाएं और 547 ट्रांसजेंडर हैं.

फरार पूर्व एमपी क्रिकेट खेल रहा है: अखिलेश ने कहा, "बीजेपी माफियाओं की क्रिकेट टीम बना ले"

इस पुनरीक्षण अवधि के दौरान विभिन्न श्रेणियों के कुल 21,40,278 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं, जिनमें से 10,00,050 मृत श्रेणी में, 3,32,905 स्थानांतरित श्रेणी में और 7,94,029 बार-बार आने वाले नामों की श्रेणी में है.

अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस के मद्देनजर अयोध्या में विजय रथ यात्रा रद्द की

राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या पिछले साल की सूची में 14,71,43,298 थी जो बुधवार को प्रकाशित अंतिम सूची में बढ़कर 15,02,84,005 हो गई है. इसके मुताबिक प्रदेश में 10,64,266 दिव्यांग मतदाता हैं जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 24,03,296 मतदाता हैं.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के हमलों से तबाह हुआ Odessa Port, Ground Zero पर NDTV
Topics mentioned in this article