नागालैंड में पहली बार दो महिलाओं का विधानसभा पहुंचना उल्लेखनीय उपलब्धि : PM मोदी

दीमापुर-तीन सीट से एनडीपीपी की उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया. वहीं एनडीपीपी की सलहौतुओनुओ क्रूस ने पश्चिमी अंगामी सीट से जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीएम मोदी ने दोनों नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नागालैंड में चुनाव जीतकर पहली बार दो महिलाओं के विधानसभा पहुंचने को उल्लेखनीय उपलब्धि बताया और शुक्रवार को कहा कि यह जीवंत नगा संस्कृति के अनुरूप प्रोत्साहित करने वाला ट्रेंड है. ज्ञात हो कि दीमापुर-तीन सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया. 

इसी प्रकार, एनडीपीपी की सलहौतुओनुओ क्रूस ने पश्चिमी अंगामी सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और निर्दलीय उम्मीवार के नाखरों को महज सात मतों से पराजित किया.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. दोनों नवनिर्वाचित विधायकों को विशेष रूप से बधाई. पिछले साल, भाजपा ने राज्यसभा के लिए एस फान्गनॉन कोन्याक को नामित करके इतिहास रच दिया था और वह नगालैंड से पहली महिला राज्यसभा सदस्य बन गईं. यह जीवंत नगा संस्कृति के अनुरूप एक प्रोत्साहित करने वाला ट्रेंड है.''

प्रधानमंत्री ने यह प्रतिक्रिया नगालैंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के एक ट्वीट पर व्यक्त की, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नागालैंड में दो महिला उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया है. 

इस बार नागालैंड विधानसभा चुनाव में चार महिला उम्मीदवारों - हेकानी जाखलू, सलहौतुओनुओ क्रूस, हुकली सेमा और रोजी थॉम्पसन ने चुनाव लड़ा था. 

ये भी पढ़ें :

* कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मेघालय जाएंगे PM मोदी
* मोदी विश्व के सभी नेताओं में सबसे चहेते : इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी, जानें और क्या हुई बात
* "पूर्वोत्तर अब ना दिल से और ना दिल्ली से दूर है" : 3 राज्यों में BJP की जीत पर PM मोदी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article