महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 12 भाषाओं में होगा ट्रेन का अनाउंसमेंट : अश्विनी वैष्णव

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की तैयारि‍यों का अपडेट देते हुए बताया कि "पिछले तीन वर्षों में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे के 5000 करोड़ रुपये के काम पूरे किए गए. इस बार 13,000 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जो पिछले कुंभ के दौरान चलने वाली रेल की संख्या से करीब चार गुना ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

संगम नगरी महाकुंभ 2025 के लिए शासन प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गई है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को भारतीय रेलवे के महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बारे में बताया.

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की तैयारि‍यों का अपडेट देते हुए बताया कि "पिछले तीन वर्षों में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे के 5000 करोड़ रुपये के काम पूरे किए गए. इस बार 13,000 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जो पिछले कुंभ के दौरान चलने वाली रेल की संख्या से करीब चार गुना ज्यादा है. प्रयागराज में वार रूम को तैयार किया गया, जिससे सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे निगरानी की जा रही है. यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए 22 भारतीय भाषाओं में एक पुस्तिका लॉन्च की गई है. बेहतर पहुंच के लिए स्टेशन पर सभी घोषणाएं 12 भाषाओं में की जाएंगी."

उन्होंने बताया कि "सुरक्षा के लिहाज से बहुत जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं. कई ऐसे स्पेशल अरेंजमेंट किए गए हैं, जहां पर राज्य पुलिस और रेलवे पुलिस एक साथ मिलकर काम करें."

Advertisement

वहीं, रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर बताया कि "भारतीय रेलवे तीर्थयात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम विशेष ट्रेनें चला रहा है. प्रयागराज में 40 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है, इसलिए सफल महाकुंभ सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं."

Advertisement

आरपीएफ डीजी मनोज यादव ने बताया, "यह अब तक का सबसे बड़ा कुंभ होगा, और श्रद्धालुओं के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है. भारतीय रेलवे ने व्यापक रूप से योजना बनाई है, जिसमें एकतरफा भीड़ प्रवाह एक प्रमुख रणनीति है. यूपी पुलिस, यूपी जीआरपी और आरपीएफ पिछले छह महीनों से इस योजना पर काम कर रहे हैं."

Advertisement

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि "महाकुंभ 2025 के लिए विशेष तैयारी की गई है. प्रयागराज से जुड़े हुए जो नौ स्टेशन हैं, उन सभी को नए सिरे सजाया गया है और यात्री सुविधाओं का कई गुना विस्तार किया गया है. अनाउंसमेंट सिस्टम में हमने एआई का उपयोग करते हुए 12 भाषाओं में घोषणाओं की सुविधा मुहैया कराई है. जिस राज्य की गाड़ी स्टेशन पर आएगी, उसके आने से पहले उस राज्य की भाषा में अनाउंस किया जाएगा."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer | JEE Main 2025: एक बार फिर सवालों के घेरे में NTA | Parliamentary Committee Reports