आखिरी आदमी तक पहुंचा मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ : NDTV से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचने की वजह से ही पीएम मोदी के कार्यक्रमों में इस तरह के लाभार्थी आकर लाभ के बारे में खुद बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins

बजट पर NDTV को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी (गुरुवार) को अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश किया. NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) के साथ खास इंटरव्यू में निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी आदमी तक पहुंचा है. लाभार्थी खुद बताते हैं कि उनको योजनाओं का फायदा मिल रहा है. 

वित्त मंत्री ने कहा, "मोदी सरकार पिछले 10 सालों से अपनी सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मेहनत कर रही है. सरकार सिर्फ घोषाणाएं नहीं कर रही, बल्कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर काम भी कर रही है. जनता जानती है कि जो योजनाएं हम तक पहुंची है, वह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट तरीके से पहुंचीं... इसमें किसी तरह की लीपापोती नहीं थी. इसलिए जनता सरकार को लगातार समर्थन दे रही है."

"नौकरी का मतलब दफ्तर में काम ही नहीं..." : वित्त मंत्री ने बताया मोदी सरकार में कैसे आत्मनिर्भर बनेगा भारत?

Advertisement

इस बार भी मोदी सरकार को मिलेगा जनता का आशीर्वाद
सीतारमण ने कहा, "आप कहीं भी देख लीजिए... पीएम मोदी के कार्यक्रम में लाभार्थी आते हैं और अपना अनुभव शेयर करते हैं. वो बताते हैं कि सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ उन्हें मिला है. किसी को घर मिला, तो किसी के घर पर पानी पहुंचा और किसी का घर बिजली से रोशन हुआ. हमारी सरकार लाभार्थियों के अकाउंट में डायरेक्ट पैसा भेजती है. मोदी सरकार ने जो योजनाएं शुरू कीं, उनका फायदा वाकई लोगों को हुआ है. इसलिए हमें भरोसा है कि मोदी सरकार को इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा. केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार आएगी. पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता में अटूट विश्वास है, हमें इससे ही कॉन्फिडेंस मिलता है."

Advertisement

जनता को भरोसा- मोदी सरकार ट्रांसपरेंट 
सीतारमण ने आगे कहा, "हमारे 10 साल के कार्यकाल में लाभार्थियों के अकाउंट में कितना अमाउंट गया? जनता को योजना का कितना फायदा पहुंचा? सरकारी योजनाओं से उनके जीवन में क्या बदलाव आया? इनका जवाब पहले ही पीएम मोदी से गाइंडेंस के नाते मिलता रहा है. इसलिए हम 'वोट ऑन अकाउंट' में पहले से स्पष्ट थे. हमने बजट में आमदनी और खर्च का पूरा ब्योरा दिया है. ऐसा बजट दिया है, जो जनता को समझ में आए. मतलब कहां खर्चा होगा? कितनी सेविंग हुई? लोगों के लिए आगे क्या आने की संभावना है? लोग समझते हैं कि मोदी सरकार ट्रांसपरेंट है. ये सरकार किसी लालच में नहीं पड़ती और लीपापोती की भी कोशिश नहीं करती. जनता ऐसी सरकार का समर्थन करना चाहती है."

Advertisement

Exclusive : चुनाव से पहले बजट में लोकलुभावन घोषणाओं से क्यों बनाई दूरी? वित्त मंत्री ने बताया कहां से आया से कॉन्फिडेंस
 

Advertisement

काम का मतलब सिर्फ नौकरी नहीं
इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "काम का मतलब सिर्फ नौकरी या दफ्तर में काम करना नहीं है. काम का मतलब रोजगार है. अपना कारोबार चलाना या स्टार्ट अप करना भी रोजगार है. मोदी सरकार कोई भी योजनाएं बनाने से पहले इस बात पर खासा जोर देती है कि नई योजनाओं से नए जॉब क्रिएशन पर क्या असर पड़ेगा? हर योजना पर पीएम पूछते हैं-कितनी नौकरी बनेगी? अगर आप में क्षमता है और आप अपना बिजनेस चलाना चाहते हैं, तो सरकार मदद करती है. हमारे पास ऐसी योजनाएं हैं. हमने सशक्तीकरण पर खासा जोर दिया है. प्राइवेट इन्वेस्टमेंट बढ़ाने पर सरकार काम करेगी."


कैपेक्स को बढ़ाएंगे
आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने और रोजगार पैदा करने के लिए मोदी सरकार ने मौजूदा बजट में पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) में 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वित्त मंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रिकल्चर, टूरिज्म, सोलर, फिशिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई उपायों की घोषणा की, जिससे रोजगार के मौके पैदा होंगे और इनकम बढ़ेगी.

"दक्षिण भारत में हमारे काम को लेकर गलत धारणाएं": NDTV से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

मोदी सरकार की इन योजनाओं से जनता को हुआ फायदा
साल 2014 में सत्ता में आने बाद से पीएम मोदी ने आम जनता के हक में कई फैसले लिए हैं. उन्होंने कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की.  इनका फायदा लोगों को हुआ है:-

- देश के हर नागरिक तक बैंक की पहुंच के लिए पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री जनधन' योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की थी. इसके जरिए खाताधारकों को जीरो बैलेंस बैंक खाता खुलवाने के साथ ही दुर्घटना बीमा, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी आदि की सुविधा मिलती है.

-किसानों को आर्थिक मदद देने के मकसद से मोदी सरकार ने साल 2019 में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' स्कीम की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए देशभर को करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

- मोदी सरकार की 'प्रधानमंत्री आयुष्मान' योजना के जरिए सरकार लोगों को 5 लाख रुपये की मुफ्त इलाज की सुविधा देती है.

-'प्रधानमंत्री आवास योजना' के जरिए मोदी सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को घर बनाने के लिए सरकार 2.50 लाख रुपये की मदद देती है.

PM मोदी के नेतृत्व में अटूट विश्वास, तीसरी बार भी मिलेगा जनता का आशीर्वाद : NDTV से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

-'अटल पेंशन' योजना एक सोशल स्कीम है, जिसके जरिए सरकार लोगों को बुढ़ापे में पेंशन का लाभ देती है. इस योजना में निवेश करने पर आपको 5,000 रुपये तक का पेंशन 60 वर्ष की उम्र के बाद मिलेगा.

- 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न' योजना की शुरुआत सरकार ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान की थी. इस योजना के जरिए देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया जाता है. 

-'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा' योजना के जरिए मोदी सरकार करोड़ों लोगों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमे के लाभ दे रही है. इस स्कीम के तहत 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति 20 रुपये देकर बीमा का लाभ ले सकता है.

-'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा' योजना के जरिए सरकार लोगों को 2 लाख रुपये तक का बीमा देती है. इस स्कीम में सालाना 436 रुपये जमा करने पर बीमाधारक को 2 लाख का इंश्योरेंस कवर मिलता है.


 Exclusive : PM मोदी के नेतृत्व में अटूट विश्वास, तीसरी बार भी मिलेगा जनता का आशीर्वाद - NDTV से बोलीं वित्त मंत्री