फ्लाइंग ऑफिसर कुनाल चौधरी अकेले उड़ाएंगे राफेल, वायुसेना के 'फाल्कन' ने इस अंदाज में दी बधाई

भारतीय वायुसेना के स्क्वॉड्रन में सबसे कम उम्र के पायलट फ्लाइंग ऑफिसर कुनाल चौधरी (Kunal Chaudhary) को शक्तिशाली राफेल (Rafale) को अकेले उड़ाने की मंजूरी मिल गई है. 101 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) से प्रतिष्ठित सोलो बैज हासिल करने से पहले फ्लाइंग ऑफिसर की इस उपलब्धि का खास अंदाज में जश्न मनाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

किसी भी युवा एविएटर के लिए आसमान में पहली बार अकेले उड़ान भरना हमेशा सबसे यादगार पलों में से एक होता है. भारतीय वायुसेना  (Indian Airforce) 101 स्क्वाड्रन- 'द फाल्कन्स' में किसी सदस्य की खुशी या उपलब्धि को एक बड़े परिवार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. भारतीय वायुसेना के स्क्वॉड्रन में सबसे कम उम्र के पायलट फ्लाइंग ऑफिसर कुनाल चौधरी (Kunal Chaudhary) को शक्तिशाली राफेल (Rafale) को अकेले उड़ाने की मंजूरी मिल गई है. 101 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) से प्रतिष्ठित सोलो बैज हासिल करने से पहले फ्लाइंग ऑफिसर की इस उपलब्धि का खास अंदाज में जश्न मनाया गया. बैज लेने से पहले फ्लाइंग ऑफिसर कुनाल चौधरी बीच में बैठ जाते हैं, उनके साथी उनपर पानी से भरी दो बाल्टी डालते हैं. ये अपने नए योद्धा का स्वागत करने की एक अनूठी परंपरा है.

NDTV की खास डॉक्यूमेंट्री- Rafale: India's Cutting Edge में आप इसकी झलक देख सकते हैं. फिल्म 'उरी' की तर्ज पर एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट फ्लाइंग ऑफिसर कुनाल चौधरी से पूछता है, "हाउज़ द जोश". इस पर चौधरी जवाब देते हैं- "हाई, सर".

इसके बाद ग्रुप कैप्टन अभिषेक तिवारी 'द फाल्कन्स' के कमांडिंग ऑफिसर पायलट के जंपसूट पर सोलो बैज लगाते हैं. उन्हें एक एविएटर के रूप में इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं. 17 स्क्वॉड्रन - हरियाणा के अंबाला में 'द गोल्डन एरो' और हासीमारा एयरबेस पर 'द फाल्कन्स' भारतीय वायुसेना के दो स्क्वाड्रन हैं, जो डसॉल्ट राफेल से लैस हैं.

भारतीय वायुसेना की 101 स्क्वॉड्रन पश्चिम बंगाल में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हासीमारा एयरबेस पर स्थित है. ये जुड़वां इंजन वाले मल्टी-रोल डसॉल्ट राफेल से लैस है. 4.5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान वायुसेना के लड़ाकू बेड़े का नया एडिशन भी है.

Advertisement

हासीमारा एक फ्रंट-लाइन एयर बेस है. इसे किसी भी चीनी खतरे का मुकाबला करने और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चिकन नेक कॉरिडोर की रक्षा करने का काम सौंपा गया है. चिकन नेक कॉरिडोर एक संकरा रूट है, जो पूर्वोत्तर को शेष भारत से सड़क मार्ग से जोड़ता है. फाल्कन्स ने कई अंतरराष्ट्रीय अभ्यासों में भाग लिया है. ये किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सक्रिय रूप से तैयार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

सी-295 परिवहन विमान का मिलना भारतीय वायुसेना के लिए नये युग की शुरुआत : वायुसेना के पूर्व प्रमुख

वायुसेना को बुधवार को मिलेगा पहला C-295 एयरक्राफ्ट, जानें खासियत

Featured Video Of The Day
'CP में TP', जानिए CJI चंद्रचूड़ ने सुनाया दिल्ली कॉलेज के दिनों का क्या मजेदार किस्सा
Topics mentioned in this article