नेपाल से टेकऑफ के बाद विमान के इंजन में आई खराबी, जांच के बाद दुबई के लिए रवाना

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद सोमवार फ्लाई दुबई एयरलाइन के एक प्लेन के इंजन में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, प्लेन में 150 यात्री सवार हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
काठमांडू:

नेपाल की राजधानी काठमांडू में फ्लाई दुबई के एक विमान के इंजन में टेकऑफ के बाद खराबी आ गई. करीब 150 लोगों के साथ इस विमान ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. इंजन में खराबी की सूचना मिलते ही विमान वापस लौट आया. पायलटों ने बाद में कंट्रोल टावर से कहा कि सभी संकेतक सामान्य होने का पता चलने के बाद वे आगे बढ़ेंगे. जांच के बाद बाद में विमान को दुबई के लिए रवाना कर दिया गया. विमान में 50 नेपाली यात्रियों सहित 150 से अधिक लोग सवार हैं.


फ्लाई दुबई एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि काठमांडू से दुबई जाने वाली फ्लाई दुबई फ्लाइट 576 के इंजन में खराबी की खबरें सामने आई है. काठमांडू से उड़ान भरने के दौरान एक पक्षी विमान से टकरा गया. इसके बाद मानक प्रक्रिया का पालन किया गया और दुबई के लिए उड़ान सामान्य रूप से जारी रखी गई. विमान स्थानीय समयानुसार 00:14 बजे दुबई पहुंचेगा.

विमान एफजेड576 ने एयरपोर्ट से रात 9:21 बजे उड़ान भरी थी. रात करीब नौ बजकर 25 मिनट पर विमान के एक इंजन में लपटें देखी गईं थीं। इस दौरान कोटेश्वर, इमाडोल और पाटन इलाकों में धमाके जैसी आवाज भी सुनाई दी थी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान में आग भी देखी गई थी.

Advertisement


इसके बाद विमान ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संपर्क किया और आपातकालीन लैंडिंग के लिए इजाजत मांगी. सिग्नल मिलते ही विमान को लैंड कराने के प्रयास शुरू कर दिए गए. कुछ ही देर बाद पायलटों ने एयरपोर्ट से संपर्क किया और बताया कि विमान पर सभी सिस्टम ठीक काम कर रहे हैं और वे विमान को दुबई की ओर ले जा रहे हैं.
 

Advertisement

जनवरी में यति एयरलाइंस का प्लेन हुआ था क्रैश
इससे पहले जनवरी में नेपाल में बड़ा विमान हादसा हुआ था. यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था. यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया. इससे प्लेन में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा. विमान के मलबे से 68 शव निकाले जा चुके हैं. हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा. विमान में पांच भारतीय यात्री भी सवार थे. घटनास्थल से दो लोगों को जीवित निकाला गया, दोनों मछुआरे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

नहीं बन सका इंजीनियर, तो जुगाड़ से घर पर ही बना डाला लड़ाकू विमान! 300 फीट तक भरता है उड़ान

Advertisement

47 साल बाद सामने आई प्लेन क्रैश की वजह, दुर्घटना में हुई थी कई नेताओं की मौत

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान