उत्तर भारत के कई हिस्सों में इन दिनों घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरे का असर विमान सेवा पर देखने को मिल रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) पर कई विमान घंटों देर से उड़ान भर रहे हैं. इस बीच यात्री विमानसेवा में देरी से परेशान हैं. एयरपोर्ट का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग फ्लाइट में देरी की वजह से विमान के टरमैक पर बैठ कर भोजन कर रहे हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि विमान सेवा कंपनी इंडिगो के ये यात्री जिनकी गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट मुंबई की ओर डायवर्ट हो गयी थी विमान के ठीक बगल में जमीन पर बैठकर डिनर कर रहे हैं.
शख्स ने पायलट पर कर दिया हमला
गौरतलब है कि एक अन्य घटना में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को इंडिगो की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने पायलट को थप्पड़ मार दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर इंडिगो की फ्लाइट 6E2175 में कम से कम 13 घंटे से हो रही देरी से नाराज था. ये घटना सोमवार को दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-2175) में हुई. फ्लाइट में 100 लोग सवार थे. पैसेंजर को दिल्ली पुलिस ने कस्टडी में ले लिया था. बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई.
DGCA ने जारी किया SOP
घने कोहरे के कारण दिल्ली से कई फ्लाइट की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. कई फ्लाइट 10 से 12 घंटे लेट चल रही है, तो कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा है. ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फ्लाइट के लेट होने पर सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा भी किया. ऐसे में एविएशन रेगुलेटरी DGCA ने एयरलाइनों के लिए निर्देश (SOP) जारी किए हैं. फ्लाइट्स की देरी के संबंध में यात्रियों को WhatsApp, SMS या E-Mail के जरिए भी जानकारी दी जाएगी.
दिल्ली में 168 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट
कोहरे के कारण सोमवार को दिल्ली में 168 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं. 84 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई. 10 फ्लाइट के रूट बदलकर जयपुर, गोवा डाइवर्ट किया गया. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर एयरलाइन कंपनी से उनकी फ्लाइट के बारे लगातार अपडेट लेते रहने का कहा है. इधर, दिल्ली आने वालीं 18 ट्रेन देरी से चल रही हैं. राजधानी में आज से स्कूल फिर खुले, लेकिन इनका समय सुबह 9 बजे रखा गया है.
ये भी पढ़ें:-