यूक्रेन में फंसे 183 भारतीयों को लेकर बुडापेस्ट से विशेष उड़ान मुंबई पहुंची, यात्रियों में नवजात शामिल 

रूसी (Russia) हमले के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को बाहर निकालने के लिये‘ ऑपरेशन गंगा ’ जारी है. इसी बीच, एक विशेष विमान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से यूक्रेन में फंसे 183 यात्रियों को लेकर गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचा

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भारत, युद्धग्रस्त  यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को पड़ोसी देशों के रास्ते स्वदेश ला रहा है.
मुंबई:

रूसी (Russia) हमले के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को बाहर निकालने के लिये‘ ऑपरेशन गंगा जारी है. ' इसी बीच, एक विशेष विमान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से यूक्रेन में फंसे 183 यात्रियों को लेकर गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचा. इन यात्रियों में एक नवजात भी शामिल है. केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मुंबई पहुंची तीसरी निकासी उड़ान में सवार लोगों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया. ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस' (Air India Express) का विमान सुबह करीब साढ़े पांच बजे बुडापेस्ट से यहां पहुंचा था.

कीव में बीमार बच्चे संग फंसा है एक भारतीय परिवार, वीडियो शेयर कर कहा-नहीं मिल रही मदद

विमान के यात्रियों से बात करते हुए दानवे ने कहा, ‘‘मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपका स्वागत करने के लिए भेजा है. यूक्रेन में छात्रों सहित करीब 17 हजार भारतीय फंसे हैं और प्रधानमंत्री ने उन्हें वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा' शुरू किया है.''

मंत्री ने कहा कि अभी तक चार से पांच हजार भारतीयों को स्वदेश लाया गया है और बाकी बचे लोगों को वापस लाने तक अभियान जारी रहेगा. ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस' का एक विमान मंगलवार को भी 182 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मुंबई पहुंचा था.

Advertisement

यूक्रेन में फंसे रहे यूपी के 161 छात्र-छात्राओं को सरकार ने उनके घर पहुंचाया

भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते स्वदेश ला रहा है.

Advertisement

यूक्रेन से भारतीय नागरिकों का लौटना जारी, 4 विमानों से 800 छात्रों को लाया जा रहा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: OGWs को क्यों कहते हैं Terrorists का Oxygen? | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article