Video: कर्ज नहीं चुकाने पर विधवा महिला पर खुलेआम फायरिंग करते दिखे बदमाश, पुलिस ने दर्ज किया केस

बुलंदशहर में पति का कर्ज चुकाने में असमर्थ विधवा महिला पर फायरिंग हुई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुलंदशहर:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पति का कर्ज चुकाने में असमर्थ विधवा महिला पर फायरिंग हुई है. दबंग मुनेश ने पीड़िता के घर का दरवाजा खुलवाकर खुलेआम फायरिंग की. बेखौफ दबंग की दबंगई का वीडियो भी आया सामने है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर दिया और मामले की जांच कर रही है.

यह घटना जहांगीरपुर के गोबिला गांव की है. पीड़िता के पति मुनेश से 50 हजार रुपये कर्ज लिए थे. 1 वर्ष पहले पति की हो चुकी मौत और पीड़िता पर कर्ज चुकाने का दवाब बना रहा था. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है.
 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति घर के गेट के समाने आता है और अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर देता. एक महिला बाहर निकलती है. लेकिन फायरिंग के डर से फिर वो अंदर चली जाती है. फिर फायरिंग करते हुए आरोपी बाइक से चला जाता है. अब इस वीडियो ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.


 

Featured Video Of The Day
Pravasi Bharatiya Divas: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM Modi ने कही ये खास बात | Bhubaneswar