मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान प्रमोटर की गोली मारकर हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के मोहाली में सोमवार शाम एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग में टूर्नामेंट के प्रमोटर राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसकी हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी, एक घायल.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहाली के सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.
  • गोलीबारी में घायल शख्स की पहचान खिलाड़ी और टूर्नामेंट प्रमोटर राणा बलाचौरिया के रूप में हुई है.
  • राणा बलाचौरिया पर कुछ लोगों ने सेल्फी लेने के बहाने नजदीक आकर फायरिंग की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली:

Mohali Firing: पंजाब के मोहाली से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में टूर्नामेंट के प्रमोटर को नजदीक से गोली मारी गई है. गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुटे. फिर पुलिस को सूचना दी गई. गोलीबारी की घटना में घायल शख्स की पहचान राणा बलाचौरिया के रूप में हुई है. राणा बलाचौरिया कबड्डी का खिलाड़ी होने के साथ-साथ सोहाना में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट का प्रमोटर भी था. उसे इलाज के लिए फोर्टिंस अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. राणा बलाचौरिया की हत्याकी जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. 

बंबीहा गैंग ने राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी ली

बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा- मेरे सभी नायकों को सत श्री अकाल. आज मोहाली सोहाना साहिब कबड्डी कप में राणा बालाचौरिया की हत्या कर दी गई. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं. डोनी बल, शगुन प्रीत मोहब्बत रंधावा, अमर खेवा प्रभादासवाल और कौशल चौधरी, यह आदमी हमारे विरोधी जगगु खोटी और लॉरेंस का इस्तेमाल करता था.

सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को पनाह देने का आरोप

बंबीहा गैंग ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- इसने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को पनाह दी और खुद लोगों का ख्याल रखा. आज हमने राणा को मारकर अपने परा मूसेवाला का बदला लिया. यह काम हमारे परा मक्खन अमृतसर और डिफाल्टर करण ने किया. आज से मैं सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से निवेदन करता हूँ कि कोई भी जगगु खोटी और हैरी टॉट की टीम में न खेले, परिणाम वही होगा. हमें कबड्डी से एलर्जी नहीं है। हम बस खोटी और हैरी टॉट की कबड्डी में किसी भी तरह की दखलअंदाजी नहीं चाहते. 

खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया को मारी गोली

गोलीबारी की इस घटना में मारा गया शख्स राणा बलाचौरिया कबड्डी खिलाड़ी के साथ-साथ टूर्नामेंट प्रमोटर भी था. कुछ दिनों पहले ही उसकी शादी हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान ही कुछ लोग सेल्फी लेने के बहाने उसके करीब आए और फिर गोली मार दी.

राणा बलाचौरिया, जिसे मारी गई गोली. (फाइल फोटो)

मिली जानकारी के अनुसार इस मैच में सिंगर मनकीरत औलख भी आने वाले थे, लेकिन उनके आने से करीब आधे घंटे पहले ही यह घटना हुई.

मोहाली एसएसपी ने घटना के बारे में क्या कुछ बताया

मोहाली एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस से घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारी गई. जिसे गोली मारी गई उसकी पहचान राणा बलाचौरिया के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. आगे की जानकारी अपडेट की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Prayagraj में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, विरोध में जमीन पर बैठे छात्र | UP News | BREAKING NEWS