उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में चिल्ला बॉर्डर के पास बृहस्पतिवार शाम को एक चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया, “कार चालक शाम को डीएनडी से चिल्ला बॉर्डर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई. चालक तुरंत कार से कूद गया.” उन्होंने बताया कि कार चालक ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची.
सिंह ने बताया कि करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि जब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
Featured Video Of The Day
Patna Atal Path पर भारी बवाल, VVIP काफिले पर हमला, पुलिस पर पथराव-आगजनी, Firing और लाठीचार्ज