नोएडा में चलती कार में लगी आग, चालक ने गाड़ी से कूद कर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में चिल्ला बॉर्डर के पास बृहस्पतिवार शाम को एक चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में चिल्ला बॉर्डर के पास बृहस्पतिवार शाम को एक चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया, “कार चालक शाम को डीएनडी से चिल्ला बॉर्डर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई. चालक तुरंत कार से कूद गया.” उन्होंने बताया कि कार चालक ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची.

सिंह ने बताया कि करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि जब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Bengal में ED के खिलाफ FIR दर्ज | Mamata Banerjee |ED Raid
Topics mentioned in this article