पटना: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग बुझाने आए पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष सहित 6 जवान जख्मी

रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दानापुर:

बिहार के दानापुर में सगुना खगौल रोड में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगी है. बताया जा रहा है कि कॉम्पलेक्स के चौथे फ्लोर पर रेस्टोरेंट में ये आग लगी है. नीचे वाले फ्लोर पर Zudio का शोरूम है. आसपास के लोगों की माने को आग की वजह से कई लोग रेस्टोरेंट में फंसे हुए हैं. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं.

Caelum रेस्टोरेंट आशियाना महेंद्र एनक्लेव बिल्डिंग में 5वें और 6वें फ्लोर पर है. 5वें पर डाइनिंग रेस्टोरेंट है. ऊपर सेलिब्रेशन के लिए स्पेस है. इस आग को बुझाने आए पुलिस और दमकल कर्मियों पर हमले की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार सगुना मोड़ रेस्टोरेंट अग्निकांड के दौरान होटल मालिक ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष सहित  6  जवान भी घायल हुए. 

बताया गया कि सगुना मोड़ स्थित CAELUM एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने के बाद बुधवार को हालात और बिगड़ गए जब आग पर काबू पाने पहुंची पुलिस टीम पर होटल मालिक और उसके समर्थकों ने हमला किया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होटल मालिक ने आग बुझाने में देरी का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे और हेलमेट से पुलिस कर्मियों को मारा गया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

Advertisement


घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों और अन्य पुलिस बल ने बीच-बचाव कर हालात को संभाला. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमलावरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने होटल मालिक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस बल हमला का मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी गई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

Advertisement

(दानापुर से गौरव कुमार की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: Raj Thackeray पर पोस्ट करने वाले शख्स के घर MNS कार्यकर्ताओं का हंगामा