मुंबई में 5 जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान, जनहानि नहीं

दीवाली की रात पटाखे जलाने के कारण मुंबई में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई. इन घटनाओं में किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मुंबई:

दीवाली के मौके पर मुंबई में कल शाम से रात तक कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं. जानकारी के अनुसार मुंबई के 5 स्थानों से और मिरा रोड में एक जगह आग लगने की घटना सामने आई. दमकल विभाग के कर्मचारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच और आग पर काबू पा लिया गया. अभी तक किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नही है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार रात को मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित ऊंची इमारत में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही 5 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

इसी तरह से अंधेरी ईस्ट MIDC इलाके में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई. दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. मुंबई के अंधेरी उपनगर के एक रिहायशी इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां अंधेरी ईस्ट के भंगारवाड़ी पहुंचीं. उन्होंने बताया कि आग संभवतः झुग्गी बस्ती में स्थित एक गोदाम में लगी थी. अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

Featured Video Of The Day
Puneet Khurana Death Case: खुदकुशी से पहले...पुनीत का Last Video | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article