नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में देर रात लगी आग, कोई हताहत नहीं

आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की करीब 7 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. जिसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आग गृह मंत्रालय दफ्तर के रूम नम्बर 82 A और B में लगी थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक (North Block) स्थित गृह मंत्रालय में मंगलवार देर रात आग लग गई. दमकल विभाग के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजकर 18 मिनट के आसपास उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की करीब 7 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. जिनसे करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया. 

दमकल विभाग के मुताबिक आग गृह मंत्रालय दफ्तर के रूम नम्बर 82 A और B में लगी थी जो कि टेलीफोन एक्सचेंज का दफ्तर बताया जा रहा है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया. एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में सूचना देते हुए कहा, "आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल विभाग ने सुबह 1:05 बजे आग बुझाने का संदेश दिया. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है."

ये भी पढ़ें: RSS बनाम AAP: जुलाई से आम आदमी पार्टी की 'तिरंगा शाखा' शुरू होंगी

VIDEO: सिटी सेंटर : सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, AAP ने उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla