मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक पांच मंजिला होटल में रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई. आग लगने के चलते घायल पांच लोगों को होटल से अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में दो लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है.
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, सांताक्रूज के प्रभात कॉलोनी स्थित होटल गैलेक्सी में रविवार दोपहर को करीब एक बजे आग लग गई. आग होटल की तीसरी मंजिल पर लगी. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. होटल से कई लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर बाहर निकाला गया.
उन्होंने बताया कि यह लेवल वन की आग थी. घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से वीएन देसाई अस्पताल ले जाया गया. जहां पर पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई, वहीं दो लोगों का इलाज किया जा रहा है.
आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई. दमकलकर्मियों ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है.
ये भी पढ़ें :
* "हम सो रहे थे, अचानक चीख-पुकार मचने लगी और फिर...', मदुरै ट्रेन हादसे के घायलों ने सुनाई आपबीती
* तमिलनाडु: यात्री डिब्बे में अवैध रूप से ले जा रहे थे गैस सिलेंडर, ट्रेन में लगी आग, 10 लोगों की मौत
* डीजल के टैंकर से भिड़ी तेज रफ्तार रॉल्स-रॉयस, कार में लगी आग, 2 लोगों की मौत